रूस और सऊदी अरब ने की काबुल में हुए हमलों की निंदा

By भाषा | Updated: August 27, 2021 18:46 IST2021-08-27T18:46:05+5:302021-08-27T18:46:05+5:30

Russia and Saudi Arabia condemn the attacks in Kabul | रूस और सऊदी अरब ने की काबुल में हुए हमलों की निंदा

रूस और सऊदी अरब ने की काबुल में हुए हमलों की निंदा

मास्को/दुबई, 27 अगस्त (एपी) रूस और सऊदी अरब ने काबुल में हुए बम धमाकों की कड़ी निंदा करते हुए अफगानिस्तान में मौजूदा हालात को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्रि पेशकोव ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण रूप से इस बात की आशंका जताई जा रही है कि इस्लामिक स्टेट समेत अन्य आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान में पैदा हुए मौजूदा हालात का फायदा उठाकर अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं।” पेशकोव ने कहा, “ बम धमाके के बाद अफगानिस्तान में पैदा हुए हालात को लेकर रूस बहुत चिंतित है।” वहीं, सऊदी अरब ने काबुल हवाई अड्डे के नजदीक हुए आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे आपराधिक कृत्य धार्मिक सिद्धांतों और मानवीय मूल्यों के खिलाफ हैं। सऊदी अरब ने काबुल हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि संकट के इस समय में सऊदी अरब अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है और उन्हें पूरा समर्थन देगा। इस बीच, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी काबुल हवाईअड्डे पर हुए हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है। मैक्रों ने हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए लोगों को वहां से निकालने के काम में जुटे हुए कर्मियों के साहस की प्रशंसा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Russia and Saudi Arabia condemn the attacks in Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे