रोमानिया की प्रथम महिला प्रधानमंत्री वियोरिका डैन्सिला ने शपथ ली

By IANS | Updated: January 30, 2018 13:20 IST2018-01-30T13:18:19+5:302018-01-30T13:20:12+5:30

सोशल डेमोक्रेट पार्टी की ओर से यूरोपीय संसद में रोमानिया की प्रतिनिधि डैन्सिला (54) पूर्वी यूरोपीय देश के इतिहास में पहली महिला प्रधानमंत्री हैं।

Romania's first woman prime minister Viorica Dancila sworn on Monday | रोमानिया की प्रथम महिला प्रधानमंत्री वियोरिका डैन्सिला ने शपथ ली

रोमानिया की प्रथम महिला प्रधानमंत्री वियोरिका डैन्सिला ने शपथ ली

रोमानिया की पहली महिला प्रधानमंत्री वियोरिका डैन्सिला और उनके मंत्रिमंडल ने सोमवार को शपथ ली। सोशल डेमोक्रेट पार्टी की ओर से यूरोपीय संसद में रोमानिया की प्रतिनिधि डैन्सिला (54) पूर्वी यूरोपीय देश के इतिहास में पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। डैन्सिला का मंत्रिमंडल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी की तीसरी सरकार है, जिसने 13 महीने से भी कम समय में संसद में पहले ही विश्वासमत जीत लिया है। इस दौरान पक्ष में 282 जबकि विरोध में 136 वोट डाले गए जबकि एक वोटिंग के दौरान अनुपस्थित रहा।

डैन्सिला ने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ आज शाम पहली बैठक बुलाई है, जो विक्टोरिया पैलेस में होगी।सरकार की पहली बैठक बुधवार को होगी। डैन्सिला ने मतदान से पहले संसद को संबोधित कर कहा था, "मेरे कार्यकाल का उद्देश्य है कि रोमानिया 2020 में यूरोपीय संघ की शीर्ष आधी मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में शुमार हो ताकि युवाओं को देश छोड़कर जाना न पड़े और जो लोग जा चुके हैं, वे लौट आए।"

Web Title: Romania's first woman prime minister Viorica Dancila sworn on Monday

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :World newsविदेश