रोमानिया ने काबुल से अपने एक नागरिक को निकाला

By भाषा | Updated: August 19, 2021 17:06 IST2021-08-19T17:06:57+5:302021-08-19T17:06:57+5:30

Romania evacuates one of its citizens from Kabul | रोमानिया ने काबुल से अपने एक नागरिक को निकाला

रोमानिया ने काबुल से अपने एक नागरिक को निकाला

बुखारेस्ट (रोमानिया), 19 अगस्त (एपी) रोमानिया के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि एक सैन्य विमान के जरिये काबुल हवाई अड्डे से एक रोमानियाई नागरिक को निकालकर इस्लामाबाद पहुंचाया गया है। मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “काबुल में कठिन सुरक्षा स्थिति के कारण रोमानियाई नागरिकों के अन्य समूहों का हवाई अड्डे पर पहुंचना संभव नहीं था।” अधिकारियों ने बताया कि बुधवार शाम को एक नाटो कर्मचारी को निकालने वाले सी-130 हरक्यूलीज विमान में सैन्य कर्मी और सहायता करने वाले अन्य अधिकारी थे। उन्होंने कहा कि विमान बाकी रोमानियाई नागरिकों को निकालने के लिए काबुल हवाई अड्डे पर वापस आयेगा। अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अफगानिस्तान में 33 रोमानियन नागरिक मौजूद थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Romania evacuates one of its citizens from Kabul

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kabul