फ़िलीपीन्स के राष्ट्रपति ने चीन को दी धमकी, कहा- हमारे द्वीप को छुआ तो करेंगे सैन्य कारवाई

By विकास कुमार | Published: April 5, 2019 02:39 PM2019-04-05T14:39:24+5:302019-04-05T14:39:24+5:30

पीटीआई के मुताबिक, बीते शाम दिए गए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि खबर मिली है कि चीन के तटरक्षक और सैंकड़ों मछुआरे पाग-असा द्वीप के इर्द-गिर्द मंडरा रहे हैं. दुर्तेते ने कहा, मैं तुमसे याचना नहीं करूंगा लेकिन कहता हूँ कि वहां से हट जाओ क्योंकि मेरे पास सैनिक हैं.

RODRIGO DURTETE WARNS CHINA ON SOUTH CHINA SEA | फ़िलीपीन्स के राष्ट्रपति ने चीन को दी धमकी, कहा- हमारे द्वीप को छुआ तो करेंगे सैन्य कारवाई

image source- Taiwan news

Highlightsब्रूनेई, वियतनाम, फ़िलीपीन्स और मलेशिया भी इन द्वीपों पर अपना दावा करते हैं.भारत ने भी दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के साथ मिल कर अपनी मौजूदगी बढ़ाई है.दक्षिण चीन सागर प्राकृतिक संसाधनों से लैस है जिसके कारण क्षेत्र में चीन अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रहा है.

फ़िलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने चीन को आगाह किया है कि अगर चीन ने दक्षिण चीन सागर में पाग-असा द्वीप को छूने की भी कोशिश की तो उसे सैन्य कारवाई का सामना करना होगा. बता दें कि दक्षिण चीन सागर में ऐसे कई द्वीप हैं जिन पर चीन अपना एकाधिकार जमाता है. 

ब्रूनेई, वियतनाम, फ़िलीपीन्स और मलेशिया भी इन द्वीपों पर अपना दावा करते हैं. दक्षिण चीन सागर प्राकृतिक संसाधनों से लैस है जिसके कारण क्षेत्र में चीन अपनी मौजूदगी लगातार बढ़ा रहा है. 

दुर्तेते ने कहा है कि अगर चीन उनके पाग-असा द्वीप को छूता भी है तो वो अपने सैनिकों को हमले का आदेश दे सकते हैं. दुर्तेते अपने तीखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक बार अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था. 

पीटीआई के मुताबिक, बीते शाम दिए गए अपने भाषण में उन्होंने कहा कि खबर मिली है कि चीन के तटरक्षक और सैंकड़ों मछुआरे पाग-असा द्वीप के इर्द-गिर्द मंडरा रहे हैं. दुर्तेते ने कहा, मैं तुमसे याचना नहीं करूंगा लेकिन कहता हूँ कि वहां से हट जाओ क्योंकि मेरे पास सैनिक हैं. और इसके साथ ही उन्होंने अपने सैनिकों को आत्मघाती हमला करने के लिए तैयार रहने को कहा है. 

दक्षिण चीन सागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी को लेकर अमेरिका भी चिंतित है. भारत, जापान और अमेरिका ने मिल कर हाल के वर्षों में दक्षिण चीन सागर में कई सैनिक अभ्यास किए हैं ताकि चीन के प्रभुत्व को चुनौती दी जा सके. चीन ने दक्षिण चीन सागर में आर्टिफीसियल द्वीप बनाये हैं जिसका बाकी देशों ने विरोध किया है. 

भारत ने भी दक्षिण चीन सागर में वियतनाम के साथ मिल कर अपनी मौजूदगी बढ़ाई है. ओएनजीसी दक्षिण चीन सागर में तेल के संभावित खोज के लिए काम कर रहा है. 

Web Title: RODRIGO DURTETE WARNS CHINA ON SOUTH CHINA SEA

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे