काबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट से हमला, एक बच्चे की मौत: अफगान पुलिस

By भाषा | Updated: August 29, 2021 19:32 IST2021-08-29T19:32:43+5:302021-08-29T19:32:43+5:30

Rocket attack near Kabul airport kills a child: Afghan police | काबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट से हमला, एक बच्चे की मौत: अफगान पुलिस

काबुल हवाई अड्डे के पास रॉकेट से हमला, एक बच्चे की मौत: अफगान पुलिस

काबुल, 29 अगस्त (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उत्तर-पश्चिम स्थित एक इलाके में एक रॉकेट से हमला किया गया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। यह हमला ऐसे समय किया गया है जब अमेरिका अफगानिस्तान से निकासी अभियान संचालित कर रहा है। काबुल के पुलिस प्रमुख राशिद ने कहा कि रॉकेट रविवार दोपहर को गिरा। किसी भी समूह ने अभी तत्काल इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।यह रॉकेट हमला ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका अफगानिस्तान से लोगों को निकालने के लिए एक ऐतिहासिक अभियान संचालित कर रहा है, जिसमें काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हज़ारों लोगों को निकाला गया है। अफगानिस्तान में दो सप्ताह पहले तालिबान के कब्जे के बाद से बहुत अराजकता की स्थिति है।इस्लामिक स्टेट के एक सहयोगी संगठन द्वारा किये गए आत्मघाती हमले के बाद तालिबान ने हवाई क्षेत्र के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। ब्रिटेन ने शनिवार को अपनी निकासी उड़ानें समाप्त कर दीं। उस आत्मघाती हमले में 180 से अधिक लोग मारे गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rocket attack near Kabul airport kills a child: Afghan police

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे