मेक्सिको: ट्रक और बस के बीच जबर्दस्त टक्कर, 21 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: May 30, 2019 10:46 IST2019-05-30T10:46:07+5:302019-05-30T10:46:07+5:30

road accident in Mexico, 21 dead news updates | मेक्सिको: ट्रक और बस के बीच जबर्दस्त टक्कर, 21 लोगों की मौत

मेक्सिको: ट्रक और बस के बीच जबर्दस्त टक्कर, 21 लोगों की मौत

पूर्वी मेक्सिको में बुधवार को एक ट्रक और एक बस के बीच जबर्दस्त टक्कर हुई जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 30 लोग घायल हो गये। बस में तीर्थयात्री सवार थे, जो एक तीर्थयात्रा से वापस कैथोलिक पवित्र स्थल जा रहे थे।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश की संरक्षक संत गुआडालुपे ओसोर्नो ने कहा कि पीड़ितों में से अधिकांश दक्षिणी राज्य चियापास के तीर्थयात्री थे, जो मेक्सिको सिटी की यात्रा के बाद वापस वर्जिन ऑफ ग्वाडालुपे के बेसिलिका में प्रार्थना करने के लिए जा रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘घटनास्थल पर पहुंचे फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि इस हादसे में बस में सवार 17 यात्री और ट्रक में सवार दो लोग मारे गए। एक व्यक्ति की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हो गई और दूसरा, जिसकी हालत काफी गंभीर थी, उसकी भी मौत अस्पताल में हो गई।’’ चियापास में टक्सला गुटिरेज के कैथोलिक आर्कडियोसीस ने एक बयान में पीड़ितों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

Web Title: road accident in Mexico, 21 dead news updates

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे