डोनाल्ड ट्रंप का वादा- अमेरिका में लगाएंगे आयरन डोम, राष्ट्रपति बनते ही इजरायल-हमास जंग रुकवाने का दावा किया
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 19, 2024 11:12 IST2024-07-19T11:11:13+5:302024-07-19T11:12:42+5:30
रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप ने कहा कि हम हमारे देश के लिए आयरन डोम बनाएंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी हमारे देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सके।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
Republican National Convention Live Updates:अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी पार्टी के नामांकन को फिर से स्वीकार करने के लिए रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में हिस्सा लिया। पेंसिल्वेनिया में एक रैली में हत्या के प्रयास के बाद यह उनकी पहली प्रमुख सार्वजनिक उपस्थिति थी। इस आयोजन में मंच से ट्रंप खूब गरजे और कई घोषणाएं की।
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोई भी चीज हमें रोक नहीं सकती, चाहे कितनी भी बाधाएं आएं। हम इस देश को बचाने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे। हम गणतंत्र को बहाल करेंगे। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का भविष्य पहले से कहीं अधिक बड़ा, उज्जवल, साहसी और अधिक एकजुट होगा।
एक बड़ी घोषणा करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद वह इजरायल की तरह देश को आयरन डोम (Iron Dome) से सुरक्षित करेंगे। रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में ट्रंप ने कहा कि हम हमारे देश के लिए ऐसा ही आयरन डोम बनाएंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी हमारे देश की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सके।
Donald Trump tells the story about how he almost lost his life on Saturday, says he will never tell the story again because it's too painful.
— Collin Rugg (@CollinRugg) July 19, 2024
You are witnessing history.
Less than a week ago, this man was a quarter inch from death.
Today, he is giving the most… pic.twitter.com/1qbO1dZH9d
ट्रम्प का कहना है कि अवैध रूप से आने वाले लोगों को रोके बिना अमेरिका के लिए कोई उम्मीद नहीं है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के लिए कोई आशा या सपना तब तक नहीं है जब तक हम अमेरिका में घुसपैठ नहीं रोक देते। हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश में आएं, लेकिन उन्हें कानूनी तौर पर हमारे देश में आना होगा।
ट्रम्प ने अपने इस दावे को दोहराया कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यूरोप और मध्य पूर्व में चल रहे युद्ध "कभी नहीं होते"। बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी के एजेंडे में देश की सुरक्षा सबसे अहम है और पार्टी ने कुछ महीने पहले अपनी डिफेंस पॉलिसी के बारे में बताते हुए कहा था कि तीसरे विश्वयुद्ध को रोकने, यूरोप और मिडिल ईस्ट में शांति बहाली करने के लिए अमेरिका की सुरक्षा के लिहाज से आयरन डोम मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैयार किया जाएगा।