कोरोना संकट के बीच अमेरिका में चीन पर केस करने की मंजूरी देने वाला विधेयक पेश

By भाषा | Published: April 17, 2020 12:16 PM2020-04-17T12:16:05+5:302020-04-17T12:16:05+5:30

कोरोना वायरस से संक्रमण और मौतों की शुरुआत चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान शहर से हुई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति कोरोना वायरस को कई बार चीनी वायरस बोल चुके हैं. अमेरिका कोरोना वायरस के प्रसार के लिए चीन को जिम्मेदार मानता है.

Republican bill will allow American citizens to sue China for coronavirus coverup | कोरोना संकट के बीच अमेरिका में चीन पर केस करने की मंजूरी देने वाला विधेयक पेश

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsइस विधेयक से अमेरिका को चीन पर मुआवजे के लिए मुकदमा करने का अधिकार मिल जाएगा। कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका पर ही पड़ा है, यहां 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है

अमेरिका के दो सांसदों ने गुरुवार (16 अप्रैल) को कांग्रेस में ऐसा विधेयक पेश करने की घोषणा की जिससे अमेरिकी नागरिक कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण हुई मौत और आर्थिक नुकसान के लिए हर्जाना हासिल करने के लिए संघीय अदालत में चीन पर मुकदमा कर सकेंगे।

इस विधेयक को सीनेट में टॉम कॉटन और प्रतिनिधि सभा में डैन क्रेनशॉ ने पेश किया। अगर यह पारित होता है और कानून में तब्दील होता है तो इस महामारी से निपटने में चीन द्वारा हुए नुकसान के लिए विदेशी संप्रभु प्रतिरक्षा अधिनियम में संशोधन करेगा। इस विधेयक से अमेरिका को चीन पर मुआवजे के लिए मुकदमा करने का अधिकार मिल जाएगा। अगर अमेरिका और चीन इन दावों के निपटारे के लिए समझौता करते हैं तो निजी मुकदमों को खारिज किया जा सकता है।

कॉटन ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के बारे में दुनिया को आगाह करने की कोशिश करने वाले डॉक्टरों और पत्रकारों को चुप कराकर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ने विश्वभर में तेजी से विषाणु को फैलने दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वायरस को छिपाने के उनके फैसले से हजारों लोगों की बेवक्त मौत हुई और भारी आर्थिक नुकसान हुआ। यह उचित है कि हम इस नुकसान के लिए चीनी सरकार को जवाबदेह ठहराएं।’’ 

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण 34,000 से अधिक लोगों की मौत

अमेरिका में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या शुक्रवार को 34,641 पर पहुंच गई। कोविड-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है। इटली में कोरोना वायरस के कारण 22,170 लोगों, स्पेन में 19,130 लोगों और फ्रांस में 17,920 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमण के 678,210 से अधिक मामले सामने आए। 

Web Title: Republican bill will allow American citizens to sue China for coronavirus coverup

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे