रूस में कोरोना वायरस के कारण जुलाई में रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत : रिपोर्ट
By भाषा | Updated: August 28, 2021 21:31 IST2021-08-28T21:31:02+5:302021-08-28T21:31:02+5:30

रूस में कोरोना वायरस के कारण जुलाई में रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत : रिपोर्ट
मास्को, 28 अगस्त (एपी) रूस की सांख्यिकी एजेंसी की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई माह में कोरोना वायरस के कारण रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मौत हुई। रोस्सटेट एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई में कोविड-19 से पीड़ित 50,421 लोगों की मौत हुई। इससे पहले कोरोना वायरस के कारण सर्वाधिक 44,435 लोगों की मौत दिसंबर में हुई थी। हालांकि एजेंसी की ओर से कहा गया कि इनमें से 38,992 की मौत सीधे कोरोना वायरस के कारण हुई, 5,206 लोगों की मौत के कारण कोरोना वायरस के अतिरिक्त भी थे। 4,844 लोगों की मौत की वजह वायरस नहीं था। रिपोर्ट में कहा गया कि जुलाई के अंत तक रूस में कोरोना वायरस के कारण कुल 2,15,265 लोगों की मौत हुई जो राष्ट्रीय कोरोना वायरस कार्य बल द्वारा बताए गए आंकड़े 1,80,840 से अधिक है। रूस में कोविड रोधी टीकाकरण अन्य देशों के मुकाबले पीछे है। अगस्त माह के मध्य तक देश की 14.6 करोड़ की आबादी में से केवल चौथाई आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक लगी जबकि 20 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।