कौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 15, 2025 10:01 IST2025-10-15T10:00:38+5:302025-10-15T10:01:54+5:30

समिट के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की  भारत यात्रा और भारत–यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर आधारित एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई।

Rajasthan who is Shantanu Rao honoured Outstanding Student Achievement Award in British Parliament | कौन हैं शांतनु राव?, ब्रिटिश संसद ने इस सम्मान से किया सम्मानित

file photo

Highlightsवर्तमान में Queen Mary University, London में अंतिम वर्ष के छात्र हैं।युवा छात्र को समाज में नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करते हैं।

लंदनः अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजस्थान के युवा छात्र शांतनु राव ने कमाल कर दिया और ब्रिटिश संसद ने सम्मानित किया। ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं अवॉर्ड्स 2025 का भव्य आयोजन ब्रिटिश संसद भवन में सम्पन्न हुआ। ऐतिहासिक ब्रिटिश संसद भवन (UK Parliament) में आयोजित ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम समिट एवं ग्लोबल ब्रिलियंस अवॉर्ड्स 2025 में भारत सहित विश्वभर के प्रतिष्ठित , नीति-निर्माताओं, उद्योगपतियों, न्यायविदों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर राजस्थान के युवा छात्र शांतनु राव को उनके समाजसेवी कार्यों, नेतृत्व क्षमता और प्रवासी भारतीय छात्रों के कल्याण हेतु किए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए ‘Outstanding Student Achievement Award’ से सम्मानित किया गया।

यह उपलब्धि पूरे भारत, विशेषकर राजस्थान के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। भारत की युवा शक्ति का प्रेरणादायक उदाहरण शांतनु राव हैं। शांतनु, वर्तमान में Queen Mary University, London में अंतिम वर्ष के छात्र हैं। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने ऐसे कई उल्लेखनीय कार्य किए, जो एक युवा छात्र को समाज में नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करते हैं।

विदेश में आने वाले छात्रों को रहने के लिए उचित आवास (Accommodation) दिलाने में मदद की। Part-time job opportunities की जानकारी एवं मार्गदर्शन प्रदान किया। Mental health और emotional support हेतु व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर सहायता दी। शांतनु ने यह पुरस्कार अपने पिता प्रेम सिंह राव जी को समर्पित करते हुए कहा कि लोगों की सहायता करना मैंने अपने पिता से सीखा है। यह सम्मान सभी संघर्षरत छात्रों और सेवा की भावना को समर्पित है।

भारत–यूके व्यापारिक संबंधों पर उच्चस्तरीय पैनल चर्चा

समिट के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर की  भारत यात्रा और भारत–यूके मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर आधारित एक विशेष पैनल चर्चा आयोजित की गई। इस चर्चा में वरिष्ठ नीति विशेषज्ञों, उद्योगपतियों और भारतीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

इसमें इस बात को विशेष रूप से रेखांकित किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत एक वैश्विक आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है — और इस परिवर्तन में भारत–यूके साझेदारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम के चेयरपर्सन आदित्य प्रताप सिंह द्वारा किया गया उन्होंने इस मंच को वैश्विक संवाद, सम्मान और संस्कृति के संगम में बदल दिया।

समिट में शामिल रहे कई प्रतिष्ठित अतिथि:

ब्रिटिश संसद के अनेक सांसद (Members of Parliament)
मेयर्स व वरिष्ठ राजनयिक (Mayors & Embassies)
भारत से आए प्रशासनिक अधिकारी, IAS अधिकारी
सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिवक्ता विकल्प सिंह

ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम 2025: सीमाओं से परे एक मंच

यह समिट न केवल पुरस्कार वितरण का अवसर था, बल्कि यह भारत और ब्रिटेन के बीच गहराते संबंधों, युवा नेतृत्व, और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का प्रतीक बन गया। ग्लोबल ब्रिलियंस फोरम 2025 ने सिद्ध किया कि जब प्रतिभा, सेवा, नेतृत्व और संस्कृति एक मंच पर आती हैं, तो वे सीमाओं से परे जाकर पूरी दुनिया को प्रेरित करती हैं।

Web Title: Rajasthan who is Shantanu Rao honoured Outstanding Student Achievement Award in British Parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे