हज यात्रा पर बैन हटाए सऊदी अरब: कतर
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: May 11, 2019 17:37 IST2019-05-11T17:37:14+5:302019-05-11T17:37:14+5:30
सऊदी प्रेस एजेंसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि कतर और अन्य देशों के विदेश यात्रियों को इसके बाद मदीना या जेद्दा हवाई अड्डे पर उतरने की मंजूरी दी जाएगी.

कतर के मंत्रालय ने सऊदी से नागरिकों पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों को खत्म करने की मांग की है.
कतर ने सऊदी अरब से अपील की है कि वह हज यात्रा के इच्छुक कतर के नागरिकों के लिए 'प्रतिबंध और बाधाएं' खत्म करे. दोनों ही खाड़ी देशों के बीच कटु राजनयिक विवाद चल रहा है. इस्लाम के पवित्र शहर मक्का और मदीना सऊदी अरब में हैं. कतर की यह अपील सऊदी अरब द्वारा रमजान के पवित्र महीने में उमरा या छोटी तीर्थयात्रा करने के लिए कतर के नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक पंजीकरण की घोषणा के बाद आई है.
सऊदी प्रेस एजेंसी के एक अधिकारी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा था कि कतर और अन्य देशों के विदेश यात्रियों को इसके बाद मदीना या जेद्दा हवाई अड्डे पर उतरने की मंजूरी दी जाएगी. हालांकि कतर की राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति ने इन नए उपायों को 'मामूली' और 'अपर्याप्त' बताया क्योंकि हवाई यात्रा अब भी प्रतिबंधित है. यही नहीं एकमात्र सीमा चौकी भी पिछले दो साल से बंद है.
कतर के इस्लामिक मामलों के मंत्रालय ने सऊदी अधिकारियों से कतर के नागरिकों पर लगाए गए सभी प्रतिबंधों और बाधाओं को खत्म करने की मांग की है.