पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित उपन्यासकार कॉर्मैक मैकार्थी का 89 साल की उम्र में निधन, जानें इनके बारे में

By भाषा | Updated: June 14, 2023 09:45 IST2023-06-14T09:43:43+5:302023-06-14T09:45:06+5:30

कॉर्मैक मैकार्थी के कई उपन्यास जैसे- द रोड’, ‘ब्लड मेरीडियन’ और ‘ऑल द प्रिटी हॉर्सेज़’ आदि बेहद चर्चित रहे। उनके उपन्यास ‘ऑल द प्रिटी हॉर्सेज़’ (1992) पर एक फिल्म भी बनी।

Pulitzer Prize awarded novelist Cormac McCarthy died at age of 89 | पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित उपन्यासकार कॉर्मैक मैकार्थी का 89 साल की उम्र में निधन, जानें इनके बारे में

उपन्यासकार कॉर्मैक मैकार्थी का निधन (फाइल फोटो)

न्यू मेक्सिक: पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित उपन्यासकार कॉर्मैक मैकार्थी का मंगलवार को निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे। कॉर्मैक मैकार्थी ने ‘द रोड’, ‘ब्लड मेरीडियन’ और ‘ऑल द प्रिटी हॉर्सेज़’ जैसे कई लोकप्रिय उपन्यास लिखे।

प्रकाशन कंपनी ‘अल्फ्रेड ए. नोपफ’ के अनुसार, न्यू मेक्सिको के सांता फे में मैकार्थी का निधन हो गया। मैकार्थी को 2007 में उनके उपन्यास ‘द रोड’ के लिए पुलित्जर पुरस्कार दिया गया था। मैकार्थी ने अपना पहला उपन्यास ‘द ऑर्चार्ड कीपर’ शिकागो में लिखा था जब वह एक ऑटो मैकेनिक के तौर पर वहां काम कर रहे थे। 1965 में रैंडम हाउस ने इसे प्रकाशित किया था।

‘आउटर डार्क’ (1968), ‘चाइल्ड ऑफ गॉड‘ (1973), ‘सूत्रे’ (1979) उनके अन्य ख्यातिप्राप्त उपन्यासों में शामिल हैं। उनके उपन्यास ‘ऑल द प्रिटी हॉर्सेज़’ (1992) को राष्ट्रीय पुस्तक पुरस्कार दिया गया था और इस किताब पर एक फिल्म भी बनाई गई थी। 

Web Title: Pulitzer Prize awarded novelist Cormac McCarthy died at age of 89

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे