हांगकांग में चुनाव में देरी होने पर हुआ प्रदर्शन, पुलिस ने 90 लेागों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Published: September 6, 2020 06:08 PM2020-09-06T18:08:34+5:302020-09-06T18:08:34+5:30

हांग कांग के मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने चुनाव टालने के लिए कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को कारण बताया है।

Protests in Hong Kong delayed election, police arrested 90 people | हांगकांग में चुनाव में देरी होने पर हुआ प्रदर्शन, पुलिस ने 90 लेागों को किया गिरफ्तार

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsआलोचकों का कहना है कि उनकी सरकार इस बात से चिंतित थी कि यदि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव हुआ तो विपक्ष की सीटें बढ़ जाएंगी।जून, 2019 से ही लगभग हर सप्ताहांत हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं। पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि कम से कम 90 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 

हांगकांग:  हांगकांग की विधायिका के लिए चुनाव स्थगित करने के सरकार के निर्णय के खिलाफ रविवार को हुए प्रदर्शन के दौरान कम से कम 90 लोगों को गिरफ्तार किया गया। चुनाव रविवार को ही होना था, लेकिन मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने 31 जुलाई को इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया था।

लैम ने चुनाव टालने के लिए कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को कारण बताया लेकिन आलोचकों का कहना है कि उनकी सरकार इस बात से चिंतित थी कि यदि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चुनाव हुआ तो विपक्ष की सीटें बढ़ जाएंगी। जून, 2019 से ही लगभग हर सप्ताहांत हांगकांग में सरकार विरोधी प्रदर्शन हो रहे हैं।

यह प्रदर्शन प्रस्तावित प्रत्यर्पण कानून तथा इस पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश पर नियंत्रण और सख्त करने की चीन की कोशिश के खिलाफ व्यापक लोकतंत्र की मांग को लेकर हो रहा है। पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर बताया कि कम से कम 90 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। 

Web Title: Protests in Hong Kong delayed election, police arrested 90 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे