सउदी अरब के प्रिंस ने इमरान खान से वापस लिया अपना शाही विमान, इस बात से थी नाराजगीः पाकिस्तानी पत्रिका में दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2019 01:14 PM2019-10-07T13:14:06+5:302019-10-07T13:14:06+5:30

पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का विमान कुछ तकनीकि खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर सका है। इसलिए इमरान और उनके साथ प्रतिनिधिमंडल को कॉमर्शियल फ्लाइट में यात्रा करनी पड़ी।

Prince of Saudi Arabia gave Imran his private jet, but was angry and snatched away: claim in Pakistani magazine | सउदी अरब के प्रिंस ने इमरान खान से वापस लिया अपना शाही विमान, इस बात से थी नाराजगीः पाकिस्तानी पत्रिका में दावा

अमेरिकी दौरे पर पाकिस्तानी पीएम इमरान (फाइल फोटो)

Highlightsन्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने से पहले इमरान खान सउदी अरब की यात्रा पर गए थे। सउदी प्रिंस ने बीच यात्रा से अपना प्राइवेट जेट वापस मंगाकर इमरान खान को साफ संदेश दे दिया है।

एक पाकिस्तानी पत्रिका ने दावा किया है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान कुछ मुद्दों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से नाराज हो गए। यह गुस्सा इतना ज्यादा था कि यूएनजीए से लौटते हुए उन्होंने अपने प्राइवेट जेट से इमरान समेत पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल को ही उतार दिया। इसके बाद इमरान को कॉमर्शियल फ्लाइट से पाकिस्तान आना पड़ा।

गौरतलब है कि पिछले महीने रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का विमान कुछ तकनीकि खराबी की वजह से उड़ान नहीं भर सका है। इसलिए इमरान और उनके साथ प्रतिनिधिमंडल को कॉमर्शियल फ्लाइट में यात्रा करनी पड़ी।
 
न्यूयॉर्क में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने से पहले इमरान खान सउदी अरब की यात्रा पर गए थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब इमरान न्यूयॉर्क के लिए जेद्दाह एयरपोर्ट से रवाना होने लगे तो सउदी अरब के क्राइन प्रिंस ने उन्हें अपना प्राइवेट जेट ले जाने के लिए कहा।

लेकिन जब इमरान खान 28 सितंबर को न्यूयॉर्क से इस्लामाबाद लौट रहे थे तो इमरान की फ्लाइट में कुछ गड़बड़ी की खबरें आई। फ्राइडे टाइम्स नाम की साप्ताहिक पत्रिका ने कुछ उलट ही दावा किया है। 4 अक्टूबर को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है, 'सउदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पाक पीएम के कुछ कूटनीतिक बयानों से नाराज थे। इसमें तुर्की, मलेशिया और पाकिस्तान का साथ मिलकर इस्लामिक चैनल और ईरान के साथ मध्यस्थता के मुद्दे शामिल हैं।'

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सउदी प्रिंस ने बीच यात्रा से अपना प्राइवेट जेट वापस मंगाकर इमरान खान को साफ संदेश दे दिया है। हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस खबर को मनगढ़ंत और बेबुनियाद बताया है। पाकिस्तान का कहना है कि सउदी अरब के साथ उसके रिश्ते बेहद अच्छे हैं।

Web Title: Prince of Saudi Arabia gave Imran his private jet, but was angry and snatched away: claim in Pakistani magazine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे