जापान में प्रधानमंत्री किशिदा की पार्टी के गठबंधन का बहुमत बना रहेगा: एनएचके का एग्जिट पोल

By भाषा | Updated: October 31, 2021 20:00 IST2021-10-31T20:00:44+5:302021-10-31T20:00:44+5:30

Prime Minister Kishida's party coalition will retain majority in Japan: NHK exit polls | जापान में प्रधानमंत्री किशिदा की पार्टी के गठबंधन का बहुमत बना रहेगा: एनएचके का एग्जिट पोल

जापान में प्रधानमंत्री किशिदा की पार्टी के गठबंधन का बहुमत बना रहेगा: एनएचके का एग्जिट पोल

तोक्यो, 31 अक्टूबर (एपी) जापान के सरकारी टेलीविजन ‘एनएचके’ ने एग्जिट पोल में अनुमान जताया है कि प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पार्टी का गठबंधन रविवार को संसदीय चुनाव में बहुमत बनाए रखेगा, हालांकि इसके कुछ सीटों को गंवाने की उम्मीद है।

‘एनएचके’ के मुताबिक किशिदा की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और गठबंधन की सहयोगी कोमितो के 465 सदस्यीय निचले सदन में 239 से 288 सीटों के बीच जीतने की उम्मीद है।

गठबंधन के दलों की संयुक्त सीटें 233 के बहुमत से अधिक हो जाएंगी लेकिन पूर्व की 305 सीटों से कम पर जीत के कारण सत्ता पर किशिदा की दीर्घकालिक पकड़ को प्रभावित कर सकती है।

अपनी सत्तारूढ़ पार्टी में नेतृत्व की दौड़ जीतने के बाद चार अक्टूबर को प्रधानमंत्री चुने गए किशिदा ने पद संभालने के 10 दिन बाद ही निचले सदन को भंग कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister Kishida's party coalition will retain majority in Japan: NHK exit polls

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे