राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ वार्ता की

By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:18 IST2021-12-15T21:18:30+5:302021-12-15T21:18:30+5:30

President Kovind holds talks with his Bangladeshi counterpart | राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ वार्ता की

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष के साथ वार्ता की

ढाका, 15 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के प्रथम दिन बुधवार को यहां अपने बांग्लादेशी समकक्ष एम अब्दुल हामिद के साथ वार्ता की। उन्होंने संप्रभुता, समानता, विश्वास एवं सहमति के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक विस्तारित करने पर चर्चा की।

राष्ट्रपति कोविंद 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश के स्वतंत्रता मिलने के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए हामिद के निमंत्रण पर अपनी पहली तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर आज दिन में यहां पहुंचे।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता अरिंदम चौधरी ने ट्वीट किया, “राष्ट्रपति कोविंद का माननीय राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद ने बंगभवन में द्विपक्षीय बैठक के लिए स्वागत किया। संप्रभुता, समानता, विश्वास और सहमति के आधार पर द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तारित किया गया जो यहां तक कि एक रणनीतिक साझेदारी से भी आगे निकल जाती है।”

बातचीत के बाद, राष्ट्रपति हामिद बंगभवन प्रेसीडेंशियल पैलेस में अपने भारतीय समकक्ष के सम्मान में एक भोज की मेजबानी करेंगे जिसमें प्रधानमंत्री शेख हसीना शामिल होंगी।

इससे पहले, प्रधानमंत्री हसीना ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने आपसी हित और द्विपक्षीय सहयोग के कई मुद्दों पर चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Kovind holds talks with his Bangladeshi counterpart

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे