Coronavirus: अमेरिका में कोरोना का खौफ! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 की हर दिन कराएंगे जांच

By भाषा | Published: May 8, 2020 10:39 AM2020-05-08T10:39:21+5:302020-05-08T10:41:03+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना संक्रमित पाया गया है। संक्रमित पाए जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह हर दिन कोविड-19 की जांच कराएंगे। राष्ट्रपति ने बताया कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था।

President Donald Trump will test Coronavirus every day after Trump's military assistant covid-19 positive | Coronavirus: अमेरिका में कोरोना का खौफ! राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोविड-19 की हर दिन कराएंगे जांच

हर दिन होगी डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मियों की कोरोना जांच (फाइल फोटो)

Highlightsराष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 की जांच कराएंगे।ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

वाशिंगटन:अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सैन्य सहायक के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार को कहा कि वह हर दिन कोविड-19 की जांच कराएंगे। ट्रंप का एक सैन्य सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। राष्ट्रपति ने बताया कि उनका उसके साथ काफी कम संपर्क था।

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरा इस व्यक्ति के साथ बहुत कम निजी संपर्क था। मैं जानता हूं कि वह कौन है। अच्छा व्यक्ति है, लेकिन मेरा उनसे बहुत कम संपर्क था। देश के उपराष्ट्रपति माइक पेंस का उनके साथ बहुत कम संपर्क था, लेकिन माइक और मेरी जांच की गई। हम दोनों की जांच की गई।’’

ट्रंप ने सवालों के जवाब में कहा कि उनकी, उपराष्ट्रपति और व्हाइट हाउस के अन्य कर्मियों की कोरोना वायरस के लिए हर दिन जांच की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अभी जांच कराई। मैंने कल और आज जांच कराई थी तथा जांच में संक्रमित नहीं पाया गया। माइक ने अभी जांच कराई और वह संक्रमित नहीं पाए गए।’’ इस बीच, ट्रंप ने कहा कि चीन से दुनियाभर में जानलेवा संक्रामक रोग का फैलना या तो चीन की भयंकर गलती थी या फिर वे इसे रोकने में असमर्थ रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस जहां से यह शुरू हुआ, वहीं इसे रोका जा सकता था। यह करना आसान होता, लेकिन कुछ तो हुआ है।’’ राष्ट्रपति ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘या तो उन्होंने एक भयंकर गलती की या संभवत: वे इसे रोकने में असमर्थ रहे। कोई तो बेवकूफ था। उन्होंने इसे नहीं रोका जो कि उन्हें रोकना चाहिए था। यह बहुत गलत है।’’

कोरोना वायरस से दुनियाभर में 2,64,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 37 लाख लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। अकेले अमेरिका में 76,000 से अधिक लोगों ने जान गंवाई और 12 लाख लोग संक्रमित पाए गए। ट्रंप ने बताया कि यह जानलेवा विषाणु 180 से अधिक देशों में फैल गया।

Web Title: President Donald Trump will test Coronavirus every day after Trump's military assistant covid-19 positive

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे