डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर पर बोली पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स, बताई निजी रिश्ते की सच्चाई
By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: March 26, 2018 12:16 IST2018-03-26T11:59:52+5:302018-03-26T12:16:39+5:30
सीबीएस न्यूज मैगजीन को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि 2011 में जब वह अपनी बेटी के साथ फिटनेस क्लास जा रही थीं, उस समय एक व्यक्ति ने मुझसे आकर कहा कि ट्रंप को अकेला छोड़ दो, कहानी को भूल जाओ।

डोनाल्ड ट्रंप के साथ अफेयर पर बोली पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स, बताई निजी रिश्ते की सच्चाई
रविवार (25 मार्च) को अमेरिका में एक टीवी चैनल के प्राइम शो में एक पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स एक्ट्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने रिश्तों पर बेबाक तरीके से बात रखी है। इन दौरान उन्होंने ट्रंप पर अफेयर पर चुप रहने व धमकाने का आरोप लगाया है।
सीबीएस न्यूज मैगजीन को दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा है कि 2011 में जब वह अपनी बेटी के साथ फिटनेस क्लास जा रही थीं, उस समय एक व्यक्ति ने मुझसे आकर कहा कि ट्रंप को अकेला छोड़ दो, कहानी को भूल जाओ। उसने यहां तक धमकाया कि यह कितने शर्म की बात होगी अगर इस बच्ची की मां को कुछ हो जाता है तो वह अच्छा नहीं होगा, इसके साथ ही उसने बच्ची को देखते हुए कहा था कि बच्ची बहुत सुंदर है।डेनियल्स के मुताबिक, इतना कहने के बाद वह व्यक्ति गायब हो गया और मैं उस समय कुछ समझ ही नहीं पाई।
शादी के 13 साल बाद वेनेसा देगी डोनाल्ड ट्रंप जूनियर को तलाक
पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने बताया कि उनको ट्रंप के साथ रिश्ते पर चुप्पी साधने के लिए पैसे ऑफर किए गए थे। डेनियल्स के मुताबिक उनको एक एग्रीमेंट पेश किया गया था जो 2016 में ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के 11 दिन पहले दिया गया था। इस एग्रीमेंट के लिए डेनियल्स को $130,000 दिए गए, इस पेमेंट को लेकर यह भी आरोप लगे थे कि यह कैंपेन के लिए आए पैसों का अवैध इस्तेमाल कर दिए गए।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ स्टॉर्मी डेनियल्स ने कथित रूप से एक मुकदमा दायर किया था। हश एग्रीमेंच पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके प्रेम संबंधों की अफवाह पर शांत रहने के लिए ट्रंप ने कभी भी किसी 'चुप रहने वाले समझौते' (हश एग्रीमेंट) पर हस्ताक्षर नहीं किए थे। बीते 6 मार्च को लॉस एंजलिस में स्टोर्मी ने मुकदमा दायर किया, जिसमें दावा किया गया था कि गैर प्रकटीकरण समझौता अवैध है और वह ट्रंप के साथ गुप्त मुलाकातों पर सार्वजनिक चर्चा करने के लिए स्वतंत्र हैं।
ट्रंप के साथ अपने संबंधों पर उन्होंने कहा कि ट्रंप ने हमाकरे संबंधों को लेकर कभी चुप रहने को नहीं कहा था, लेकिन यह सब तब बदला जब 2011 में उसने पूरी बात एक मैगजीन को बेचने के लिए $15000 के सौदे का मन बनाया। पोर्न स्टार ने आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2006 व 2007 में बेवर्ली हिल्स के होटल और लेक तेहो जैसे स्थान पर उन्होंने ट्रंप के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और उस समय ऐसा कुछ नहीं कहा गया था कि पर चुप रहना है लेकिन बाद में बेहत गलत तरीके से मुझे धमकी की गईं। जबकि उनसे पूछा गया कि जो आपके साथ हुआ आपने इसे एक धमकी के रूप में माना, तो इसके जवाब में डेनियल्स ने कहा, हां, बिल्कुल।
पोर्नस्टार ने खोली अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पोल, बताया-किस-किस होटल में बनाया शारीरिक संबंध
उस समय मैं बहुत घबरा गई थी और वो सबकुछ मेरी समझ के बाहर हो गया था। ट्रंप के साथ के अपने निजी पलों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप ने कहा था कि तुम बहुत खास हो, तुम्हें देखकर मुझे बेटी की याद आती है।उसने कहा कि तुम स्मार्ट हो, सुंदर हो और एक ऐसी महिला हो जिसे याद रखा जाए। इतना ही नहीं डेनियल्स ने बताया कि दोनों ने असुरक्षित सेक्स किया। ऐसे मेंस्टॉर्मी डेनियल्स के द्वारा दिए गए इस साक्षात्कार ने अब इस पूरे प्रकरण को एक नया मोड़ दे दिया है। फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति की ओर से इस साक्षात्कार पर कोई प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है।