पीठ दर्द के कारण पोप वेटिकन में नववर्ष के समारोहों में शामिल नहीं होंगे
By भाषा | Updated: December 31, 2020 20:43 IST2020-12-31T20:43:32+5:302020-12-31T20:43:32+5:30

पीठ दर्द के कारण पोप वेटिकन में नववर्ष के समारोहों में शामिल नहीं होंगे
वेटिकन सिटी, 31 दिसम्बर (एपी) पोप फ्रांसिस पीठ में दर्द के कारण नववर्ष के समारोहों में शामिल नहीं होंगे। एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
प्रवक्ता माटेओ ब्रूनी ने कहा कि फ्रांसिस ‘‘साइटिका’’ से पीड़ित हैं और वह सेंट पीटर्स बेसिलिका में बृहस्पतिवार की शाम को साल के समापन की प्रार्थना सभा में शामिल नहीं होंगे। पोप इसी कारण से नववर्ष के दिन समारोह में भी भाग नहीं लेंगे।
साइटिका एक प्रकार का दर्द है जो कि साइटिका / कटिस्नायुशूल तंत्रिका को प्रभावित करता है और इसकी वजह से पीठ में पैरों में दर्द होता है।
ब्रूनी ने बताया कि हालांकि पीठ दर्द के बावजूद पोप फ्रांसिस एपोस्टोलिक पैलेस के पुस्तकालय में शुक्रवार की दोपहर अपने निर्धारित कार्यक्रम के दौरान नए साल की शुभकामनाएं देंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।