पोप समेत अन्य धार्मिक नेताओं ने जलवायु संरक्षण की संयुक्त अपील की

By भाषा | Updated: September 7, 2021 21:39 IST2021-09-07T21:39:27+5:302021-09-07T21:39:27+5:30

Pope and other religious leaders make joint appeal for climate protection | पोप समेत अन्य धार्मिक नेताओं ने जलवायु संरक्षण की संयुक्त अपील की

पोप समेत अन्य धार्मिक नेताओं ने जलवायु संरक्षण की संयुक्त अपील की

रोम, सात सितंबर (एपी) दुनिया के शीर्ष ईसाई नेताओं-पोप फ्रांसिस, कैंटरबरी के मुख्य पादरी जस्टिन वेलबाये और रूढ़िवादी ईसाई परंपरा के आध्यात्मिक नेता बार्थोलॉम्यू-प्रथम - ने मंगलवार को आगामी जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों से ''पृथ्वी की पुकार को सुनने'' और ग्रह के सरंक्षण के वास्ते एक संयुक्त अपील जारी की।

अपने पहले संयुक्त बयान में तीन ईसाई धर्मगुरुओं ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी ने राजनेताओं को वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पुनर्विचार करने और इसे गरीबों के लिए और अधिक टिकाऊ और सामाजिक बनाने का एक अभूतपूर्व अवसर दिया।

उन्होंने कहा, '' हमें यह तय करना होगा कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए किस तरह की दुनिया छोड़ना चाहते हैं।''

हालांकि, बयान में उन्होंने यह भी कहा है कि खतरा अब दूर नहीं है।

संयुक्त बयान में कहा गया, '' हाल के महीनों में मौसम के गंभीर असर एवं प्राकृतिक आपदाएं, कड़ाई से यह दर्शाते हैं कि जलवायु परिवर्तन न केवल भविष्य की चुनौती है, बल्कि अस्तित्व को लेकर एक तत्कालिक और जरूरी विषय है।''

आगामी संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में कम से कम फ्रांसिस के व्यक्तिगत रूप से भाग लेने की उम्मीद है। सीओपी-26 के रूप में पहचाने जाना वाला यह सम्मेलन, स्कॉटलैंड के ग्लासगो में नवंबर की शुरुआत में निर्धारित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pope and other religious leaders make joint appeal for climate protection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे