पोलैंड की सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में बहुमत गंवाया

By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:41 IST2021-08-11T15:41:12+5:302021-08-11T15:41:12+5:30

Poland's ruling party loses majority in parliament | पोलैंड की सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में बहुमत गंवाया

पोलैंड की सत्तारूढ़ पार्टी ने संसद में बहुमत गंवाया

वॉरसॉ, 11 अगस्त (एपी) पोलैंड की सत्तारूढ़ दक्षिणपंथी पार्टी ने बुधवार को संसद में अपना बहुमत गंवा दिया। उसके गठबंधन के एक सहयोगी दल ने एक विधेयक पर गतिरोध के बीच सरकार से हटने की घोषणा की। सहयोगी दल ने इस विधेयक को मीडिया की आजादी पर हमला बताया।

प्रधानमंत्री मैत्यूज मोराविस्की ने एग्रीमेंट पार्टी के प्रमुख एवं उप प्रधानमंत्री जैरोस्लॉ गोविन को मंगलवार को सरकार से बाहर कर दिया।

गोविन की पार्टी ने बुधवार को कहा कि वह शासकीय गठबंधन यानी कि दक्षिणपंथी सत्तारूढ़ पार्टी लॉ एंड जस्टिस को औपचारिक रूप से छोड़ रही जिससे संसद में उसने अपना बहुमत खो दिया है।

इस विवाद की जड़ बने विधेयक पर बुधवार को बाद में मतदान की संभावना है। यह विधेयक गैर यूरोपीय मालिकों को पोलैंड की मीडिया कंपनियों में हिस्सेदारी रखने से रोकेगा। इस विधेयक को स्वतंत्र अमेरिका के मालिकाना हक वाले टेलीविजन प्रसारणकर्ता को चुप कराने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है जो सरकार का आलोचक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Poland's ruling party loses majority in parliament

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे