कोरोना पॉजिटिव हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना

By मनाली रस्तोगी | Updated: March 14, 2022 09:41 IST2022-03-14T09:37:44+5:302022-03-14T09:41:19+5:30

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रविवार को ओबामा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

PM Narendra Modi wishes Barack Obama for quick recovery who tests positive for coronavirus | कोरोना पॉजिटिव हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना

कोरोना पॉजिटिव हुए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, पीएम मोदी ने ट्वीट कर की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Highlightsअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।रविवार को ट्वीट कर ओबामा ने इसकी जानकारी दी।वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामाकोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ओबामा ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "पिछले करीब दो दिन से मेरे गले में खराश थी, लेकिन मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। शुक्र है कि मैंने और मिशेल ने टीकाकरण करा लिया था और बूस्टर खुराक भी ली है।" वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबामा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं बराक ओबामा को कोविड-19 से आपके शीघ्र स्वस्थ होने और आपके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य और भलाई के लिए शुभकामनाएं देता हूं।" बता दें कि ओबामा ने अमेरिकियों को संक्रमण दर में गिरावट के बावजूद कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया। 

अमेरिका में पिछले एक सप्ताह में करीब 35,000 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मध्य जनवरी में यह संख्या करीब आठ लाख थी। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि अमेरिका में करीब 75.2 प्रतिशत वयस्कों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और इनमें से 47.7 प्रतिशत लोगों ने बूस्टर खुराक भी ले ली है।

Web Title: PM Narendra Modi wishes Barack Obama for quick recovery who tests positive for coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे