नेपाल के जनकपुर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- सदियों से हमारा नाता
By आदित्य द्विवेदी | Updated: May 11, 2018 15:58 IST2018-05-11T09:58:34+5:302018-05-11T15:58:09+5:30
पीएम मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा और नेपाल की नई सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा है। यात्रा के दौरान, मोदी ओली, राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति तथा नेपाल की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Narendra Modi Nepal visit
नई दिल्ली, 11 मई 2018: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर नेपाल पहुंचे। वो सुबह 11 बजे जनकपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां लोगों ने फूल-मालाओं से उनकी अगवानी की। पीएम मोदी की यह यात्रा धार्मिकता से ओत-प्रोत है। जनकपुर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सदियों पुराना नाता है। पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर जनकपुर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा से जुड़ी खबरों की सभी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
यह भी पढ़ेंः भगवान राम की ससुराल जाएंगे पीएम मोदी, स्वागत में दुल्हन की तरह सजाया गया है जनकपुर
पीएम मोदी की नेपाल यात्राः लाइव अपडेट्स
- जनकपुर पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि हमारा रिश्ता सदियों पुराना है। उन्होंने कहा कि मुझे मां जानकी को प्रणाम करने का ममौका मिला। मैं इस भव्य स्वागत के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री और यहां की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या से जनकपुर के बीच बस सेवा की भी शुरुआती की। उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर रामायण सर्किट का निर्माण करेंगे।
India and Nepal will work towards building 'Ramayan' circuit between both the countries. This will act as foundation for strong people to people contact between the two nations :PM Modi at the launch of bus service between Janakpur-Ayodhya, in Janakpur #Nepalpic.twitter.com/yzxi1XY4ko
— ANI (@ANI) May 11, 2018
- पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे जनकपुर हवाई अड्डा पर उतरेंगे। जहां रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल और प्रदेश नंबर दो के मुख्यमंत्री मो. लालबाबू राउत उनका स्वागत करेंगे। मोदी जनकपुर में तीन जगहों पर जाएंगे।
- पीएम मोदी की नेपाल की यह तीसरी यात्रा और नेपाल की नई सरकार बनने के बाद भारत से यह पहली उच्चस्तरीय यात्रा होगी। यात्रा के दौरान, मोदी ओली, राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति तथा नेपाल की विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। वह ऐतिहासिक शहर मुक्तिनाथ भी जाएंगे।
#Nepal: People gather at Barbigha Ground in Janakpur ahead of Prime Minister Narendra Modi's visit. pic.twitter.com/VhPht7eMwk
— ANI (@ANI) May 11, 2018
- यात्रा से पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा कि उनकी दो दिवसीय नेपाल यात्रा 'पड़ोस पहले' की नीति के प्रति उनकी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने हिमालयी देश के नये युग में प्रवेश करने की बात करते हुए कहा कि भारत उसका पक्का साथी बना रहेगा।
- उन्होंने कहा , 'प्रधानमंत्री ओली और मेरे पास पारस्परिक हित के मुद्दों पर नयी दिल्ली में हाल में हुई व्यापक चर्चा और विभिन्न क्षेत्रों में हमारी सहयोगपूर्ण भागीदारी को आगे बढ़ाने का अवसर होगा।'
- मोदी ने कहा कि वह काठमांडो के अतिरिक्त जनकपुर और मुक्तिनाथ भी जाने को उत्सुक हैं। इन दोनों स्थानों पर हर साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। उन्होंने कहा , 'वे भारत और नेपाल के लोगों के बीच प्राचीन और ठोस सांस्कृतिक तथा धार्मिक संबंधों का जीता- गता उदाहरण हैं।'