प्रधानमंत्री मोदी का विमान इटली जाते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा

By भाषा | Updated: October 31, 2021 15:31 IST2021-10-31T15:31:39+5:302021-10-31T15:31:39+5:30

PM Modi's plane passes through Pakistan's airspace on its way to Italy | प्रधानमंत्री मोदी का विमान इटली जाते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा

प्रधानमंत्री मोदी का विमान इटली जाते समय पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र से गुजरा

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीवीआईपी उड़ान समूह 20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली जाते समय शुक्रवार को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरी और इस्लामाबाद से औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद यह विमान इसी मार्ग से लौटेगा। यहां रविवार को मीडिया में आई एक खबर में यह बताया गया।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी के विमान बोइंग 777,300ईआर, के7006 ने बहावलपुर में पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया, तुरबत और पंजगुर के ऊपर से गुजरा तथा ईरान और तुर्की होते हुए इटली पहुंचा।

नागर विमानन प्राधिकरण (सीएए) सूत्रों के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय से मोदी की विशेष उड़ान के लिए उसके हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति मांगी थी।

पाकिस्तान ने अनुरोध स्वीकार कर भारत के प्रधानमंत्री को अपने हवाई क्षेत्र से होकर जाने की अनुमति दी।

अगस्त 2019 में पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने की भारत की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच संबंध बिगड़ गये हैं।

भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वह आतंकवाद , शत्रुता और हिंसा से मुक्त माहौल में इस्लामाबाद के साथ सामान्य पड़ोसी का संबंध चाहता है।

प्रधानमंत्री मोदी समूह 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को इटली पहुंचे।

खबर में सीएए के प्रवक्ता के हवाले से कहा गया है कि ग्लासगो में जलवायु सम्मेलन के बाद भारत लौटने के क्रम में प्रधानमंत्री मोदी का विमान फिर से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर गुजरेगा।

अखबार के मुताबिक इससे पहले, एक भारतीय वाणिज्यिक विमान ने भी आवश्यक अनुमति प्राप्त करने के बाद पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग किया था।

पिछले महीने, प्रधानमंत्री मोदी का विमान पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र होते हुए अमेरिका गया था। पाकिस्तान से अनुमति मिलने के बाद उसके हवाई क्षेत्र का उपयोग किया गया था।

वहीं, अक्टूबर 2019 में पाकिस्तान ने सउदी अरब जाने के लिए मोदी की उड़ान को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने देने के भारत के अनुरोध को खारिज कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PM Modi's plane passes through Pakistan's airspace on its way to Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे