प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से मुलाकात की
By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:23 IST2021-10-29T23:23:41+5:302021-10-29T23:23:41+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से मुलाकात की
रोम, 29 अक्टूबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां जी-20 सम्मेलन से इतर इटली के अपने समकक्ष मारियो ड्रैगी से पहली आमने सामने की मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों का दायरा विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ाने पर गहनता से चर्चा की।
प्रधानमंत्री शुक्रवार को ही इतालवी प्रधानमंत्री के न्योते पर रोम पहुंचे थे। बैठक के लिए आने पर प्लाजो चिगी (इतालवी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास) में ड्रैगी ने उनकी आगवानी की।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मारियो ड्रैगी ने रोम में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-इटली संबंधों में विविधता लाने के लिए गहन बातचीत की।’’
इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी को सलामी गारद पेश किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, ‘‘भारत और इटली की साझेदारी में तारतम्यता। प्रधानमंत्री मोदी की आगवानी इतालवी प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने की जब वह पहली आमने-सामने की बैठक की बैठक के लिए प्लाजो चिगी आए। दोनों नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता से पहले सलामी गारद का निरीक्षण किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने भारत-इटली द्विपक्षीय साझेदारी के लिए 2020-25 कार्य योजना की समीक्षा की और व्यापार व निवेश को और विस्तार देने की प्रतिबद्धता दोहराई।’’
बागची ने बताया कि उन्होंने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग बढ़ाने का भी संकल्प लिया।
गौरतलब है कि यूरोपीय संघ में शीर्ष पांच कारोबारी साझेदारों में इटली शामिल है। वहीं इतालवी आयात में भारत का 19वां स्थान है। इटली 1.2 प्रतिशत आयात भारत से करता है। भारत में होने वाले प्रत्यक्ष विदेश निवेश में इटली का 18वां स्थान है। इटली ने अप्रैल 2000 से दिसंबर 2020 तक भारत में 3.02 अरब डॉलर का निवेश किया है।
भारत से रवाना होते वक्त मोदी ने कहा था कि वह 29 से 31 अक्टूबर के बीच रोम और वेटिकन सिटी की यात्रा करेंगे।
रोम की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के न्योते पर ब्रिटेन के ग्लासगो जाएंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।