PM मोदी दुनिया की 10 शक्तिशाली हस्तियों में हुए शामिल, ऐसे पाई ये उपलब्धि

By रामदीप मिश्रा | Published: May 10, 2018 05:22 AM2018-05-10T05:22:19+5:302018-05-10T05:22:19+5:30

पत्रिका फोर्ब्स ने साल 2018 की सूची जारी की है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे।

PM Modi 9th on Forbes most powerful list | PM मोदी दुनिया की 10 शक्तिशाली हस्तियों में हुए शामिल, ऐसे पाई ये उपलब्धि

PM मोदी दुनिया की 10 शक्तिशाली हस्तियों में हुए शामिल, ऐसे पाई ये उपलब्धि

न्यूयॉर्क, 10 मईः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और क्षमता का आज पूरी दुनिया लोहा मान रही है। वह पिछले चार सालों में वैश्विक लीडर के रूप में उभरे हैं और लोकप्रियता हासिल की है। यही वजह रही है कि मशहूर पत्रिका फोर्ब्स ने उन्हें दुनिया के 10 ताकतवर हस्तियों की लिस्ट में रखा है। इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी को 9वां स्थान मिला है। 

पत्रिका फोर्ब्स ने साल 2018 की सूची जारी की है, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पहले पायदान पर जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को हटाकार यह पायदान हासिल किया है। पत्रिका ने दुनिया के 75 सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की।

शी जिनपिंग ने पिछले लगातार चार वर्ष तक इस सूची में शीर्ष पर चले आ रहे पुतिन को दूसरे स्थान पर धकेल दिया है। सूची में तीसरे पायदान पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, चौथे पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और पांचवें पर अमेजन प्रमुख जैफ बेजोस हैं। पीएम मोदी के बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (13वें), ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे (14), चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग (15), एपल के सीईओ टिम कुक (24) को रखा गया है।

रिलांयस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सूची में मोदी के अलावा स्थान पाने वाले एकमात्र भारतीय हैं, उन्हें 32वें पायदान पर रखा गया है। वहीं, माइफ्रोसॉफ्ट के सीईओ भारतीय मूल के सत्य नडेला को 40वें पायदान पर रखा गया है।

फोर्ब्स ने कहा कि धरती पर लगभग 7.5 अरब लोग हैं, लेकिन इन 75 पुरुषों एवं महिलाओं ने दुनिया को बदलने का काम किया है। फोर्ब्स दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोगों की वार्षिक रैंकिंग के लिए हर 10 करोड़ लोगों में से एक शख्स की पहचान करता है, जिनका कार्य सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो।

फोर्ब्स ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश (भारत) में "बेहद लोकप्रिय बने हुए हैं"। इसमें मनी लॉन्ड्रिंग और भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए मोदी सरकार के नवंबर, 2016 के नोटबंदी के फैसले का हवाला दिया गया है। हाल के वर्षों में मोदी ने आधिकारिक यात्रा के दौरान ट्रंप और चिनफिंग के साथ मुलाकात की और वैश्विक नेता के रूप में अपनी पहचान बढ़ाई है। इसके अलावा वह जलवायु परिवर्तन से निपटने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास में एक प्रमुख व्यक्ति के रूप में उभरे हैं।

अंबानी पर, फोर्ब्स ने कहा कि अरबपति उद्योगपति ने 2016 में भारत के अति-प्रतिस्पर्धी बाजार में 4जी सेवा जियो शुरू करके कीमत की जंग छेड़ दी। 

इस वर्ष सूची में 17 नए नामों को शामिल किया गया है, इसमें सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद (8वें) भी है। सूची में पोप फ्रांसिस (6), बिल गेट्स (7), फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों (12), अलीबाबा के प्रमुख जैक मा (21), टेस्ला के सीईओ एवं चेयरमैन एलन मस्क (25), संयुक्तराष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (31), उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (36), कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (57), सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद (62), फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे (69) और आंतकी संगठन इस्लामिक स्टेट के अबू बक्र अल बगदादी (73) भी शामिल हैं। 
(खबर इनपुट-भाषा)

Web Title: PM Modi 9th on Forbes most powerful list

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे