PM जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई, जीत पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने कह दी बड़ी बात

By आकाश चौरसिया | Updated: June 6, 2024 11:08 IST2024-06-06T10:45:08+5:302024-06-06T11:08:02+5:30

नरेंद्र मोदी सरकार को तीसरी बार जीत मिलने के बाद कनाडाई पीएम ने साफ संदेश देते हुए कहा, 'कनाडा मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है'। 

PM Justin Trudeau congratulated Prime Minister Narendra Modi Canada Prime Minister said big thing on victory | PM जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई, जीत पर कनाडाई प्रधानमंत्री ने कह दी बड़ी बात

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने पीएम मोदी को दी बधाई साथ ही कह दी ये बात लेकिन, उन्होंने इस बात की ओर इंगित भी किया भारत के साथ कनाडा काम करने के लिए तैयार

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजे और सरकार बनने के फैसले पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। इसके साथ उन्होंने कहा की कनाडा नरेंद्र मोदी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है। कनाडा पीएम का सोशल मीडिया पर पोस्ट कुछ दिनों बाद तब आया, जब कनाडा की उच्च स्तरीय कनाडाई संसदीय पैनल की एक रिपोर्ट के निष्कर्ष में कहा गया था, देश के लोकतंत्र को चीन के बाद दूसरा बड़ा खतरा भारत से है। 

जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत न केवल इसका दोष मढ़ा, बल्कि यहां तक भी कहा भारत ने इसकी अगुवाई की। हालांकि, हाल में बनी नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद उन्होंने साफ संदेश देते हुए कहा, कनाडा मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित भारत के साथ काम करने के लिए तैयार है। 

उनके कार्यालय ने उनके हवाले से कहा, "भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी चुनावी जीत पर बधाई। कनाडा हमारे देश के लोगों के बीच मानवाधिकारों, विविधता और कानून के शासन पर आधारित संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए अपनी सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार है।"

कनाडा और भारत के बीच इस आरोप को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है कि कनाडा की धरती पर भारतीय एजेंटों ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की साजिश रची थी। हालांकि, नई दिल्ली ने आरोप को बेतुका और बेबुनियाद बताया था।

इस बार के हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी फिर से एक बार सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है, लेकिन इस बार बहुमत से 32 सीट कम रह गई। भाजपा ने अकेले इस चुनाव में करीब 240 सीट पाई, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें करीब 303 सीटें मिली थी। बहुमत के लिए अब गठबंधन के सहयोगियों को साधना पड़ा, इसके साथ साथियों ने उन्हें समर्थन दे दिया, अब देखना होगा कि ये गठबंधन की सरकार कितने और दिन चलती है। 

हरदीप सिंह निज्जर का मामला क्या था.. 
गुरुद्वारे के बाहर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। उसे साल 2020 में राष्ट्रीय नेशनल जांच एजेंसी ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। इस बीच, निज्जर की जांच की रिपोर्ट पर जिक्र करते हुए जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार विदेशी हस्तक्षेप के मामले को बहुत गंभीरता से लेती है।

Web Title: PM Justin Trudeau congratulated Prime Minister Narendra Modi Canada Prime Minister said big thing on victory

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे