लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में अब तक विमान हादसों में मार चुके हैं 1 हजार से ज्यादा लोग, जानें अब तक हुए 10 बड़े विमान हादसे

By सुमित राय | Updated: May 22, 2020 18:31 IST

हवाई दुर्घटनाओं के आंकड़े जुटाने वाली संस्था एयरक्राफ्ट क्रैश रिकॉर्ड ऑफिस के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक विमान दुर्घटनाओं में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।

Open in App
ठळक मुद्देपीआईए का विमान कराची हवाई अड्डे के पास मॉडल कॉलोनी रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान ए -320 PK8303 लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

लाहौर से कराची जा रहा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का विमान ए -320 PK8303 शुक्रवार को कराची हवाई अड्डे के पास मॉडल कॉलोनी रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान लैंडिंग से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 97 लोग सवार थे, जिसमें 85 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे।

हवाई दुर्घटनाओं के आंकड़े जुटाने वाली संस्था एयरक्राफ्ट क्रैश रिकॉर्ड ऑफिस के मुताबिक पाकिस्तान में अब तक अस्सी से ज्यादा विमान दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें एक हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। हम आपको पाकिस्तान में होने वाली बड़ी हवाई दुर्घटनाओं के बारे में बता रहे हैं।

1) 20 मई 1965

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का बोइंग 707 विमान काहिरा हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रत हो गया था। यह पीआईए का उद्घाटन उड़ान था, जिसमें 124 लोगों की मौत हो गई थी।

2) 26 नवंबर 1979

सऊदी अरब से पाकिस्तानी हज यात्रियों को ला रहा पीआईए का बोइंग 707 विमान जेद्दाह एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ करने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 156 लोग मारे गए थे।

3) 23 अक्टूबर 1986

पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी शहर पेशावर में लैंड करते समय समय एक पीआईए फोकर एफ 27 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 54 लोगों में से 13 की मौत हो गई थी।

4) 17 अगस्त 1988

अमेरिकी निर्मित हरक्यूलिस सी-130 सैन्य विमान पाकिस्तान के पूर्वी शहर बहावलपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सैन्य शासक जनरल मोहम्मद जिया उल हक और 30 अन्य की मौत हो गई, जिसमें पाकिस्तानी जनरल और अमेरिकी राजदूत शामिल थे।

5) 28 सितंबर 1992

पीआईए एयरबस A300 विमान नेपाल की राजधानी काठमांडू के निकट एक बादल से ढके पहाड़ी से टकराने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें 167 लोग मारे गए थे।

6) 10 जुलाई 2006

मुल्तान से लाहौर के लिए उड़ान भरने वाले पीआईए फोकर एफ27 विमान में टेकऑफ करने के तुरंत बाद आग लग गई, जिसमें 41 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य मारे गए थे।

7) 28 जुलाई 2010

कराची से उड़ान भरने वाली निजी एयरलाइन Airblue द्वारा संचालित एयरब्लू एयरबस 321 लैंड करने की तैयारी के दौरान इस्लामाबाद के बाहर पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे सभी 152 लोगों की मौत हो गई थी।

8) 20 अप्रैल 2012

इस्लामाबाद के बाद भोज एयरबस 737 का एक प्लेन खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया था, इसमें क्रू मेंबर समेत 127 यात्रियों की मौत हो गई थी।

9) 8 मई 2015

पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर गिलगित में क्रैश हो गया। इस दौरान आठ लोग मारे गए। इसमें नार्वे, फिलिपींस, इंडोनेशिया के राजदूत और मलेशिया और इंडोनेशिया के दूत की पत्नी भी शामिल थीं।

10) 7 दिसंबर 2016

चितराल से इस्लामाबाद जाने वाला एक पीआईए एटीआर -42 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। दुर्घटना में सभी 48 यात्रियों और चालक दल के सदस्य मारे गए थे।

टॅग्स :पाकिस्तानफ्लाइट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका