फिलीपीन ने श्रमिकों को सऊदी अरब जाने से रोका

By भाषा | Updated: May 29, 2021 12:26 IST2021-05-29T12:26:10+5:302021-05-29T12:26:10+5:30

Philippine stops workers from going to Saudi Arabia | फिलीपीन ने श्रमिकों को सऊदी अरब जाने से रोका

फिलीपीन ने श्रमिकों को सऊदी अरब जाने से रोका

मनीला, 29 मई (एपी) फिलीपीन ने कोविड-19 की जांच और पृथक-वास में रखे जाने पर आने वाले खर्च पर विवाद के चलते श्रमिकों को सऊदी अरब भेजे जाने पर रोक लगा दी है।

इस अस्थायी प्रतिबंध से हजारों कामगार प्रभावित होंगे। इनमें शुक्रवार को सऊदी अरब के लिए रवाना होने वाले 400 यात्री भी शामिल हैं जिन्हें फिलीपीन एयरलाइन की उड़ानों में बैठने की अनुमति नहीं दी गई।

फिलीपीन वैश्विक मजदूरों का प्रमुख स्रोत है।

सरकार ने कहा कि उसे पता चला है कि श्रमिकों को सऊदी अरब में कोविड-19 की जांच और पृथक-वास केंद्र में रहने का खर्च देने के लिए कहा जा रहा है।

श्रम मंत्री सिलवेस्त्रे बेलो तृतीय ने कहा कि सरकारी नियमों के मुताबिक नियुक्ति एजेंसियों या उनके नियोक्ताओं को जांच और सऊदी अरब में पृथक-वास में 10 दिन के उनके ठहरने के साथ-साथ कार्यस्थलों पर पहने जाने वाले रक्षात्मक पोशाकों का भी खर्च उठाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसे खर्च फिलीपीन के कामगारों पर अत्यधिक वित्तीय बोझ डालेंगे।

फिलीपीन की यह दंडात्मक कार्रवाई कुछ ही वक्त के लिए प्रभावी हो सकती है क्योंकि बेलो ने शनिवार को कहा कि उन्हें मनीला में सऊदी अरब के राजदूत से आश्वासन मिला है कि सऊदी नियोक्ता ये खर्च उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब से लिखित में आश्वासन मिलने के बाद यह प्रतिबंध हटा लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Philippine stops workers from going to Saudi Arabia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे