दवा कंपनी मर्क ने कोविड-19 टीकों पर काम रोकने का फैसला किया
By भाषा | Updated: January 25, 2021 20:24 IST2021-01-25T20:24:40+5:302021-01-25T20:24:40+5:30

दवा कंपनी मर्क ने कोविड-19 टीकों पर काम रोकने का फैसला किया
वाशिंगटन, 25 जनवरी (एपी) दवा कंपनी मर्क ने शुरुआती चरण के अध्ययन में अनुकूल परिणाम नहीं मिलने के बाद कोविड-19 से बचाव के लिए अपने दो टीकों पर काम रोकने का फैसला किया है।
दवा कंपनी ने सोमवार को कहा कि टीके के निर्माण के बजाए वह वायरस से संभावित उपचार पर अपना अध्ययन आगे बढ़ाएगी।
कंपनी ने कहा कि मरीजों पर उपचार में उसके संभावित टीकों का प्रदर्शन ठीक रहा लेकिन दूसरे टीकों की तुलना में प्रतिरक्षा तंत्र को लेकर बेहतर नतीजे नहीं मिले।
मर्क, दूसरी कंपनियों की तुलना में कोविड-19 से बचाव के लिए टीका तैयार करने की होड़ में देर से शामिल हुई थी।
मर्क ने कहा था कि अगर उसके टीके परीक्षण में कामयाब रहे तो लोगों को इसकी केवल एक ही खुराक लेनी होगी। अमेरिका में दवा कंपनी फाइजर और मॉर्डना के टीकों को पिछले साल ही अनुमति दे दी गयी थी। दोनों टीकों की दो खुराकें लेनी पड़ती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।