ओमीक्रोन के मद्देनजर फाइजर अपने टीके को उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहा है: सीईओ

By भाषा | Updated: December 2, 2021 20:40 IST2021-12-02T20:40:32+5:302021-12-02T20:40:32+5:30

Pfizer working to upgrade its vaccine with Omicron: CEO | ओमीक्रोन के मद्देनजर फाइजर अपने टीके को उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहा है: सीईओ

ओमीक्रोन के मद्देनजर फाइजर अपने टीके को उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहा है: सीईओ

लंदन, दो दिसंबर फाइजर कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के खिलाफ अपने टीके को उन्नत बनाने की दिशा में काम कर रहा है और नया टीका सौ दिन में तैयार हो जाएगा।

फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एल्बर्ट बोउर्ला ने बीबीसी से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने पहले कहा था कि आने वाले कई वर्षों तक लोगों को संक्रमण से बचाव से किए सालाना टीकाकरण कराना पड़ सकता है।

डॉ बोउर्ला ने कहा कि फाइजर ने पहले ही बीटा और डेल्टा स्वरूप से बचाव के लिए उन्नत टीका तैयार कर लिया है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी ओमीक्रोन स्वरूप से बचाव के लिए उन्नत टीका तैयार करने की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि टीकों ने महामारी के दौरान लाखों लोगों की जिंदगियां बचाने का काम किया है और उनके बिना ‘‘ हमारे समाज के आधारभूत ढांचे को खतरा हो सकता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pfizer working to upgrade its vaccine with Omicron: CEO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे