परवेज मुशर्रफ ने कहा- 'अगर हमने एक परमाणु हमला किया तो भारत 20 बम गिराकर हमें बर्बाद कर देगा'

By विनीत कुमार | Updated: February 25, 2019 08:08 IST2019-02-25T08:08:49+5:302019-02-25T08:08:49+5:30

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का ये बयान पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के करीब एक हफ्ते बाद आया है।

pervez musharraf says if we attack with 1 nuclear bomb india may finish pakistan with 20 | परवेज मुशर्रफ ने कहा- 'अगर हमने एक परमाणु हमला किया तो भारत 20 बम गिराकर हमें बर्बाद कर देगा'

परवेज मुशर्रफ (फाइल फोटो)

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा है कि अगर पाकिस्तान एक भी परमाणु हमला करता है तो भारत 20 बम गिराकर उसे बर्बाद कर देगा। मुशर्रफ ने यूएई में शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

पाकिस्तान के अखबार 'दि डॉन' के अनुसार मुशर्रफ ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के रिश्ते एक बार फिर खतरनाक स्तर पर पहुंच गये हैं। कोई परमाणु हमला नहीं होगा। अगर हम एक परमाणु हमला करते हैं तो पड़ोसी देश 20 बमों से हमला कर हमें तबाह कर देगा। ऐसे में एक ही हल है कि हम उन पर पहले 50 परमाणु बमों से हमला कर दें ताकि वे 20 परमाणु बम हम पर नहीं गिरा सके। क्या आप 50 बमों के हमले के लिए तैयार हैं।'  

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का ये बयान पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए आतंकी हमले के करीब एक हफ्ते बाद आया है। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये।

मुशर्रफ ने ये भी दावा किया कि इजरायल भी पाकिस्तान के साथ रिश्ते स्थापित करना चाहता था। ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) के प्रमुख मुशर्रफ फिलहाल यूएई में रह रहे हैं। मुशर्रफ ने कहा कि अगर वह अपने देश में राजनीतिक परिस्थिति को  अनुकूल पाते हैं तो वह पाकिस्तान लौटने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि मुशर्रफ 1999 में तख्तापलट करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने थे।

Web Title: pervez musharraf says if we attack with 1 nuclear bomb india may finish pakistan with 20

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे