अमेरिका के ओहायो में अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: December 25, 2020 11:12 IST2020-12-25T11:12:18+5:302020-12-25T11:12:18+5:30

People protest in Ohio after killing a black person | अमेरिका के ओहायो में अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

अमेरिका के ओहायो में अश्वेत व्यक्ति की हत्या के बाद लोगों ने किया प्रदर्शन

कोलंबस, 25 दिसंबर (एपी) अमेरिका में ओहायो राज्य की राजधानी कोलंबस में एक पुलिस अधिकारी की गोली का शिकार हुए आंद्रे हिल नाम के अश्वेत व्यक्ति के लिए न्याय की मांग को लेकर लोगों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रदर्शन किया।

हिल के घर के पास प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए - ‘‘यह किसकी सड़क है? हमारी सड़क है।’’

कुछ लोग ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखे बैनर भी लिए हुए थे।

हिल (47) को इस सप्ताह मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी ने गोली मार दी थी।

कोलंबस के पुलिस प्रमुख थॉमस क्विनलैन ने आंद्रे हिल की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

क्विनलैन ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर कहा कि आरोपी अधिकारी को इस सप्ताह सेवा से हटा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आरोपी अधिकारी एडम कॉय के खिलाफ दो आरोपों के तहत जांच शुरू की गई है। उसे हटाने की सिफारिश शहर के लोक सुरक्षा निदेशक को भेजी जाएगी। इस संबंध में सोमवार को फैसला आएगा।

हिल की मौत से संबंधित एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह हाथ में मोबाइल फोन लिए एक गैराज से बाहर आता दिखाई देता है और उसी दौरान पुलिस अधिकारी उसे गोली मार देता है।

अश्वेत व्यक्तियों की हत्या में संलिप्त पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ओहायो की राजधानी में बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन हुए।

लोगों ने चार दिसंबर को पुलिस की गोली के शिकार हुए केसी गुडसन (23) के लिए भी न्याय की मांग को लेकर रविवार और बुधवार को प्रदर्शन किए। दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: People protest in Ohio after killing a black person

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे