Pelicot rape trial: पत्नी को बेहोश कर अजनबी से बलात्कार कराया?, गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति डोमिनिक को 20 साल की सजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2024 16:09 IST2024-12-19T15:28:27+5:302024-12-19T16:09:27+5:30

Pelicot rape trial: अजनबी लोगों को बुलाकर गिसेले का बलात्कार करवा सके और पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो बना सके।

Pelicot rape trial French court jail Gisele Pelicot's ex-husband Dominic 20 years over mass rape Brutal case of rape and sexual assault | Pelicot rape trial: पत्नी को बेहोश कर अजनबी से बलात्कार कराया?, गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति डोमिनिक को 20 साल की सजा

Frenchwoman Gisele Pelicot

Highlightsपत्नी को नशीली दवाओं की मदद से बेहोशी की हालत में रखा।डोमिनिक पेलिकॉट भी शामिल है, जो गिसेले का पूर्व पति है।पीठ मामले में चार दर्जन से अधिक पुरुषों के खिलाफ फैसला सुनाई।

Pelicot rape trial: फ्रांस की एक अदालत ने देश के सनसनीखेज बलात्कार मामले में बृहस्पतिवार को गिसेले पेलिकॉट के पूर्व पति को बलात्कार और उसके खिलाफ अन्य सभी आरोपों में दोषी करार देते हुए 20 साल की सजा सुनाई। अदालत ने मामले में गिसेले का यौन उत्पीड़न करने वाले 50 अन्य आरोपियों को भी दोषी करार दिया। गिसेले के पूर्व पति डोमिनिक पेलिकॉट ने स्वीकार किया है कि उसने कई वर्षों तक अपनी पत्नी को नशीली दवाओं की मदद से बेहोशी की हालत में रखा ताकि वह अजनबी लोगों को बुलाकर गिसेले का बलात्कार करवा सके और पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो बना सके।

इस तरह से करीब एक दशक तक गिसेले का यौन उत्पीड़न किया गया। यह एक ऐसा बर्बर मामला है, जिसने पिछले कई महीनों में देश को बुरी तरह हिलाकर रख दिया है। एविग्नन की अदालत के मुख्य न्यायाधीश रोजर अराता ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया।

डोमिनिक पेलिकॉट की उम्र लगभग 72 वर्ष है, ऐसे में उसे बाकी का जीवन सलाखों के पीछे काटना पड़ सकता है। न्यायाधीश ने एक के बाद एक फैसला सुनाते हुए पेलिकॉट के अलावा 50 अन्य आरोपियों को भी दोषी ठहराया। इस दौरान गिसेले भी अदालत कक्ष में मौजूद रहीं। डोमिनिक पेलिकॉट के अलावा सभी दोषियों ने गिसेले के साथ बलात्कार और उसका यौन उत्पीड़न किया था।

Web Title: Pelicot rape trial French court jail Gisele Pelicot's ex-husband Dominic 20 years over mass rape Brutal case of rape and sexual assault

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे