पैंडोरा पेपर्स : श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार रोधी आयोग को जांच करने को कहा

By भाषा | Updated: October 6, 2021 15:43 IST2021-10-06T15:43:46+5:302021-10-06T15:43:46+5:30

Pandora Papers: Sri Lankan President asks Anti-Corruption Commission to investigate | पैंडोरा पेपर्स : श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार रोधी आयोग को जांच करने को कहा

पैंडोरा पेपर्स : श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार रोधी आयोग को जांच करने को कहा

कोलंबो, छह अक्टूबर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने बुधवार को पैंडोरा पेपर्स यानी वित्तीय दस्तावेजों के अभूतपूर्व रूप से लीक होने पर विदेशों में खाता रखने के आरोपियों की जांच के लिए देश के भ्रष्टाचार रोधी आयोग के लिए एक माह की समय सीमा तय की है।

पैंडोरा पेपर्स में विश्व भर में उच्च पदों पर आसीन लोगों के गुप्त वित्तीय लेन-देन का खुलासा किया गया है।

विपक्ष के नेता सजीत प्रेमदास ने संसद को बताया कि पैंडोरा पेपर्स में किए गए खुलासों की जांच होनी चाहिए और सरकार के सदस्यों को ऐसी निष्पक्ष जांच होने से रोकना नहीं चाहिए।

राष्ट्रपति राजपक्षे के प्रवक्ता किंग्सली रत्नानायके ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने आज सुबह रिश्वत एवं भ्रष्टाचार रोधी आयोग से पैंडोरा पेपर्स में शामिल सभी श्रीलंकाई नगारिकों और उनके लेनदेन की जांच करने को कहा है तथा एक महीने के भीतर उन्हें रिपोर्ट देने को कहा है।’’

यह कदम तब उठाया गया है जब एक दिन पहले विपक्ष ने संसद में यह मुद्दा उठाया। राजपक्षे की रिश्तेदार निरुपमा राजपक्षे और उनके पति तिरुकुमार नादेसन का नाम पैंडोरा पेपर्स में शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pandora Papers: Sri Lankan President asks Anti-Corruption Commission to investigate

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे