फलस्तीनियों की योजना चुनाव रद्द करने की: मिस्र के अधिकारियों ने कहा

By भाषा | Updated: April 27, 2021 20:15 IST2021-04-27T20:15:26+5:302021-04-27T20:15:26+5:30

Palestinians plan to cancel election: Egyptian officials say | फलस्तीनियों की योजना चुनाव रद्द करने की: मिस्र के अधिकारियों ने कहा

फलस्तीनियों की योजना चुनाव रद्द करने की: मिस्र के अधिकारियों ने कहा

यरूशलम, 27 अप्रैल (एपी) मिस्र के अधिकारियों का कहना है कि फलस्तीनी प्राधिकरण की योजना 15 वर्षों में होने वाले पहले चुनाव को रद्द करने की है क्योंकि इजराइल ने पूर्वी यरूशलम में मतदान की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

इस निर्णय से चुनाव कराने पर इजराइल को प्रभावी रूप से ‘वीटो’ का अधिकार मिल जाएगा। चुनाव रद्द होने का फायदा राष्ट्रपति महमूद अब्बास को भी होने का अनुमान है क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि उनकी विभाजित फतह पार्टी को इस्लामी चरमपंथी समूह हमास के प्रभाव को देखते हुए सत्ता से बाहर होना पड़ सकता है।

इजराइल ने मंगलवार को यूरोपीय राजदूतों से कहा कि वह फलस्तीनी चुनावों को नहीं रोकेगा। लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है कि क्या वे वे पूर्वी यरुशलम में चुनाव कराने की अनुमति देंगे। इस मुद्दे पर इज़राइल की चुप्पी संकेत देती है कि उसे चुनाव के बाद हमास के और सशक्त हो जाने की अपेक्षा चुनावों को स्थगित किए जाने का दोषी ठहराया जाएगा।

मिस्र के एक राजनयिक और खुफिया अधिकारी ने कहा कि उन्हें चुनाव रद्द करने के फलस्तीन के फैसले से अवगत कराया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव रद्द किए जाने की घोषणा बृहस्पतिवार को विभिन्न धड़ों की बैठक में की जाएगी।

उन्होंने कहा कि चुनाव की अनुमति दिए जाने के संबंध में किसी समझौते पर पहुंचने के लिए मिस्र इजरायल के साथ बातचीत कर रहा है लेकिन वे प्रयास अब तक नाकाम रहे हैं।

खुफिया अधिकारी ने कहा कि हमास चुनाव कराए जाने के पक्ष में हैं लेकिन अन्य समूह पूर्वी यरुशलम में चुनाव के संबंध में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से गारंटी के बिना आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं।

अधिकारी ने कहा कि विभिन्न समूह किसी एकता सरकार के गठन पर चर्चा कर रहे हैं जिसमें हमास भी शामिल होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestinians plan to cancel election: Egyptian officials say

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे