फलस्तीनी अधिकार समूहों ने इजराइल के आतंकवादी संगठन का ठप्पा हटने की उम्मीद जताई

By भाषा | Updated: October 23, 2021 20:46 IST2021-10-23T20:46:29+5:302021-10-23T20:46:29+5:30

Palestinian rights groups hope to remove Israel's terrorist organization label | फलस्तीनी अधिकार समूहों ने इजराइल के आतंकवादी संगठन का ठप्पा हटने की उम्मीद जताई

फलस्तीनी अधिकार समूहों ने इजराइल के आतंकवादी संगठन का ठप्पा हटने की उम्मीद जताई

रामल्ला, 23 अक्टूबर (एपी) फलस्तीन के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उम्मीद जताई कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया के बाद इजराइल द्वारा छह फलस्तीनी मानवाधिकार संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित करने के फैसले को पलटने में मदद मिलेगी।

छह संगठनों में से दो ने कहा कि उन्हें अपनी नई स्थिति की अनिश्चितता के बावजूद भूमिगत होने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा, जिससे इज़राइल को समूहों के कार्यालयों पर छापा मारने, संपत्ति जब्त करने, कर्मचारियों को गिरफ्तार करने आदि की अनुमति देगा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे इजरायल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ के फैसले को चुनौती देना चाहते हैं।

इजराइल ने आरोप लगाया कि छह समूह पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फलस्तीन के लिए मुखौटा हैं। यह एक छोटा, धर्मनिरपेक्ष वामपंथी आंदोलन है जिसमें एक राजनीतिक दल और एक हथियारबंद गुट है जिसने इजराइलियों के खिलाफ घातक हमले किये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestinian rights groups hope to remove Israel's terrorist organization label

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे