गाजा सीमा पर गोलीबारी में घायल फलस्तीनी बच्चे की मौत

By भाषा | Updated: August 28, 2021 18:06 IST2021-08-28T18:06:24+5:302021-08-28T18:06:24+5:30

Palestinian child injured in firing on Gaza border dies | गाजा सीमा पर गोलीबारी में घायल फलस्तीनी बच्चे की मौत

गाजा सीमा पर गोलीबारी में घायल फलस्तीनी बच्चे की मौत

रामल्ला (वेस्ट बैंक), 28 अगस्त (एपी) गाजा-इजराइल सीमा पर पिछले सप्ताह हिंसक प्रदर्शन के दौरान इजराइल की ओर से की गई गोलीबारी में घायल फलस्तीन के 12 साल के बच्चे की शनिवार को मौत हो गई। उसके सिर में गोली लगी थी। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। गाजा पर शासन करने वाले हमास द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान 21 अगस्त को हसन अबू अल-नील को गोली लगी थी। यह प्रदर्शन मिस्र और इजराइल द्वारा इस इलाके की नाकेबंदी के विरोध में आयोजित की गई थी। फलस्तीनी प्रदर्शनकारियों द्वारा सीमा के निकट इजराइली सैनिकों पर पथराव करने और विस्फोटक पदार्थों के फेंकने के बाद हिंसा भड़क उठी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजराइल के सैनिकों ने गोलियां चलाई और 40 से ज्यादा फलस्तीन के नागरिक घायल हो गए। वहीं एक अन्य घायल फलस्तीनी व्यक्ति की मौत बुधवार को हो गई। बाद में उसकी पहचान हमास के सैन्य विंग के सदस्य के तौर पर की गई। झड़प के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने इजराइल के सैनिक के सिर में सामने से गोली मार दी। सैनिक की हालत नाजुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Palestinian child injured in firing on Gaza border dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP