फलस्तीन ने वेस्ट बैंक में 24 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया
By भाषा | Updated: August 22, 2021 18:58 IST2021-08-22T18:58:52+5:302021-08-22T18:58:52+5:30

फलस्तीन ने वेस्ट बैंक में 24 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया
रामल्ला, 22 अगस्त (एपी) फलस्तीन पुलिस ने रविवार को कहा कि फलस्तीनी सुरक्षा बलों की हिरासत में प्रख्यात राजनीतिक कार्यकर्ता की मौत को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिये 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदर्शनकारी फलस्तीनी प्राधिकरण के मुखर आचोलक निजार बनत की 24 जून को गिरफ्तारी के कुछ देर बाद हिरासत में हुई मौत पर जवाबदेही की मांग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने शनिवार को प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो दर्जन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता लवाये अर्जीगात ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन की अनुमति नहीं ली थी। साथ ही उन्होंने एकत्रित होने की शर्तों पर हस्ताक्षर करने से भी इनकार कर दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।