मलीहा लोधी ने फिर करायी पाकिस्तान की फजीहत, पढ़ें ट्वीटर पर क्या लिखा ऐसा

By भाषा | Updated: September 24, 2019 06:19 IST2019-09-24T06:19:50+5:302019-09-24T06:19:50+5:30

लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में "क्रूरता" का सबूत दे रही है, लेकिन वह तस्वीर 17 वर्षीय फलस्तीनी लड़की की निकली जो गाजा में इजराइल के हमले में घायल हो गयी थी।

Pakistan’s top-most diplomat Maleeha Lodhi calls British PM Boris Johnson Foreign Minister, a post he held earlier | मलीहा लोधी ने फिर करायी पाकिस्तान की फजीहत, पढ़ें ट्वीटर पर क्या लिखा ऐसा

फाइल फोटो

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने बड़ी चूक करते हुए ट्विटर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 'विदेश मंत्री' लिख दिया। लोधी ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज सुबह ब्रिटेन के विदेश मंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की।" उन्होंने ट्वीट के साथ दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक की एक तस्वीर भी साझा की।

लोधी ने करीब एक घंटे बाद ट्वीट हटाते हुए कहा, "पिछले ट्वीट में लिखने में हुई गलती के लिये माफी।" ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब मलीहा की वजह से पाकिस्तान की फजीहत हुई हो।



लोधी ने 2017 में संयुक्त राष्ट्र में एक घायल लड़की की तस्वीर दिखाते हुए कहा था कि यह तस्वीर कश्मीर में "क्रूरता" का सबूत दे रही है, लेकिन वह तस्वीर 17 वर्षीय फलस्तीनी लड़की की निकली जो गाजा में इजराइल के हमले में घायल हो गयी थी। यह तस्वीर 2014 में पुरस्कार विजेता फोटोग्राफर हेदी लेवीन ने खींची थी।

Web Title: Pakistan’s top-most diplomat Maleeha Lodhi calls British PM Boris Johnson Foreign Minister, a post he held earlier

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे