फैज, अन्य हस्तियों के सम्मान में पाकिस्तान के एनजीओ ने लाहौर में पट्टिका लगवाई
By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:39 IST2021-10-10T21:39:20+5:302021-10-10T21:39:20+5:30

फैज, अन्य हस्तियों के सम्मान में पाकिस्तान के एनजीओ ने लाहौर में पट्टिका लगवाई
लाहौर, 10 अक्टूबर पाकिस्तान में एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने लाहौर के विभिन्न स्थानों पर रविवार को पांच ‘‘असाधारण’’ हस्तियों के सम्मान में उनके नाम की पट्टिका लगवाई, जिसमें उर्दू के मशहूर शायर फैज अहमद फैज भी शामिल हैं।
असाधारण हस्तियों को श्रद्धांजलि देने का काम करने वाले ‘लाहौर संगत’ ने स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय, उपन्यासकार अमृता प्रीतम और महाराज गुलाम हुसैन कथक जैसी महान हस्तियों के सम्मान में अभी तक 30 नाम पट्टिकाएं ऐसे स्थानों पर लगवाई हैं, जहां वे रहते थे और काम करते थे।
संगठन ने ऐसे 150 लोगों के नाम की पट्टिकाएं लगवाने की योजना बनाई है।
मशहूर शायर फैज अहमद फैज के नाम की पट्टिका रविवार को इम्प्रेस रोड स्थित उनके आवास पर लगाई गई। फैज (1911 - 1984) उर्दू एवं पंजाबी भाषा के कवि एवं शायर थे। पाकिस्तान में उर्दू भाषा के वह सम्मानित लेखकों में शामिल थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।