पाकिस्तान ने कबूला सच, जम्मू-कश्मीर को बताया ‘भारतीय राज्य’

By भाषा | Published: September 11, 2019 02:46 AM2019-09-11T02:46:11+5:302019-09-11T03:00:45+5:30

यूएनएचआरसी में अपने संबोधन के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया, “भारत दुनिया को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जनजीवन सामान्य हो गया है।

Pakistani Foreign Minister tells Jammu and Kashmir 'Indian state' | पाकिस्तान ने कबूला सच, जम्मू-कश्मीर को बताया ‘भारतीय राज्य’

पाकिस्तान ने कबूला सच, जम्मू-कश्मीर को बताया ‘भारतीय राज्य’

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा रद्द किये जाने को लेकर भारत पर हमला बोलने के कुछ ही देर बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर को एक “भारतीय राज्य” बताया। पाकिस्तान अब तक जम्मू-कश्मीर को “भारत द्वारा प्रशासित कश्मीर” कहता रहा है।

यूएनएचआरसी में अपने संबोधन के बाद कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया, “भारत दुनिया को यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि जनजीवन सामान्य हो गया है। अगर जनजीवन सामान्य हो गया है तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मीडिया, गैर सरकारी संगठनों, नागरिक समाज संगठनों को भारतीय राज्य जम्मू कश्मीर में जाने और खुद हकीकत देखने की इजाजत क्यों नहीं दी।”

कुरैशी जिनेवा में यूएनएचआरसी के 42वें सत्र में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले अपने भाषण में विदेश मंत्री ने मांग की थी कि कश्मीर की स्थिति पर यूएनएचआरसी द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय जांच हो और विश्व निकाय से इस मामले में “तटस्थ” नहीं रहने का अनुरोध किया।

Web Title: Pakistani Foreign Minister tells Jammu and Kashmir 'Indian state'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे