पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, जानें कितने लोगों की हुई मौत

By अनुराग आनंद | Updated: December 27, 2020 12:17 IST2020-12-27T12:15:58+5:302020-12-27T12:17:59+5:30

पाकिस्तान में हुए इस हेलीकॉप्टर विस्फोट में मृतकों में एक पायलट, सह पायलट और दो अन्य सैनिक शामिल हैं।  

Pakistani army helicopter crashes, know how many people died | पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, जानें कितने लोगों की हुई मौत

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशनिवार शाम एस्तोर जिले के उत्तरी मिनिमार्ग क्षेत्र में तकनीकी खामी की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।इसी साल 22 मई को कचारी में दर्दनाक विमान दुर्घटना हो गई थी।

मुल्तान (पाकिस्तान): पाकिस्तान की सेना का एक हेलीकॉप्टर शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। सेना के सूत्रों ने रविवार को बताया कि हेलीकॉप्टर एक सैनिक का शव ले जा रहा था जिसकी हिमस्खल में फंसकर मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि शनिवार शाम एस्तोर जिले के उत्तरी मिनिमार्ग क्षेत्र में तकनीकी खामी की वजह से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सैन्य सूत्रों ने बताया कि मृतकों में पायलट, सह पायलट और दो अन्य सैनिक शामिल हैं।  

घटना पर पाकिस्तानी सेना ने अपने बयान में ये कहा-

पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, तकनीकी कारणों से हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पायलट का नाम सेजर एम. हुसैन, को-पायलट का नाम अयाज हुसैन है। वहीं दो सैनिक मुहम्मद फारुख और नायक इंजमाम आलम है। बता दें कि इसी साल 22 मई को कचारी में दर्दनाक विमान दुर्घटना हो गई थी। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में लगभग 97 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर  उतरने से पहले ही रिहायशी इलाके पर गिर गया था। 

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ विस्फोट

बता दें कि पाकिस्तान से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक बम विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई है और सात अन्य लोग घायल हो गए हैं। समा टीवी ने स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया है कि विस्फोट पंजगुर जिसे में एक फुटबॉल क्लब के पास हुआ है। विस्फोट में कमसे कम दो कारें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

(एजेंसी इनपुट)


 

Web Title: Pakistani army helicopter crashes, know how many people died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे