पाकिस्तान में 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा

By भाषा | Updated: September 28, 2021 15:01 IST2021-09-28T15:01:55+5:302021-09-28T15:01:55+5:30

Pakistan to start immunization of children 12 years of age and above | पाकिस्तान में 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा

पाकिस्तान में 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा

इस्लामाबाद, 28 सितंबर (एपी) पाकिस्तान के योजना मंत्री ने कहा है कि सरकार 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षा प्रदान करने के वास्ते टीकाकरण अभियान शुरू करेगी।

मंत्री असद उमर ने 12 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों के टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा मंगलवार को की। यह घोषणा ऐसे समय में हुयी है जब देशभर में संक्रमण से होने वाले मौत की संख्या में कमी आयी है।

उमर ने ट्वीट किया कि पाकिस्तान जल्द ही बच्चों के लिये टीकाकरण अभियान की शुरूआत करेगा। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसकी शुरुआत कब से होगी।

पाकिस्तान में अभी किशोरों एवं वयस्कों को टीका लगाया जा रहा है।

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1400 नये मामले सामने आये और महामारी से 41 और लोगों की मौत हो गयी।

इस साल जुलाई के बाद यह पहला मौका है जब देश में एक दिन में संक्रमण के मामले 1500 से कम दर्ज किये गये है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan to start immunization of children 12 years of age and above

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे