पाकिस्तान ने परमाणु हमले की दी धमकी, पाक राजदूत ने भारत के खिलाफ की बयानबाजी
By अंजली चौहान | Updated: May 4, 2025 14:03 IST2025-05-04T14:01:15+5:302025-05-04T14:03:13+5:30
India vs Pakistan: मुहम्मद खालिद जमाली ने लीक हुए दस्तावेजों का हवाला देते हुए दावा किया कि भारत पाकिस्तान पर हमले की योजना बना रहा है

पाकिस्तान ने परमाणु हमले की दी धमकी, पाक राजदूत ने भारत के खिलाफ की बयानबाजी
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच तल्ख संबंधों के बावजूद पाकिस्तानी अधिकारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। रूस में बैठे पाकिस्तान के राजदूत ने कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ "आसन्न" संघर्ष में "परंपरागत और परमाणु" दोनों हथियारों का इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
आरटी न्यूज के साथ एक विशेष साक्षात्कार में, रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कहा, "हम इस बार जवाब देने जा रहे हैं और हम पूरी शक्ति के साथ जवाब देने जा रहे हैं।"
Pakistan is ready to use both "conventional and nuclear" weapons against India in its "imminent" conflict, its ambassador to Russia tells us in exclusive interview.
— Margarita Simonyan (@M_Simonyan) May 3, 2025
"We are going to respond this time and we are going to respond with the full spectrum of power," says Muhammad… pic.twitter.com/ju1IqFJXdp
उन्होंने कहा, "हम, पाकिस्तान में, पारंपरिक और परमाणु दोनों तरह की पूरी शक्ति का इस्तेमाल करेंगे।"
राजदूत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
बता दें कि प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के एक प्रतिनिधि द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
वहीं, पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार सख्ती से पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठा रहा है। पड़ोसी मुल्क होने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार और अन्य समझौते चले आ रहे थे जिसे भारत ने रोक दिया है। वहीं, भारत की कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान ने भी कई कदम भारत के खिलाफ उठाए हैं।
❗️NUCLEAR warning from Pakistan to India
— RT (@RT_com) May 3, 2025
Diplomat says Islamabad could use NUKES in case of war with New Delhi
‘Pakistan will use full spectrum of power, BOTH conventional and nuclear’ — ambassador to Russia tells RT https://t.co/iTQWdWRQlZpic.twitter.com/LcQXKbIjD0
मालूम हो कि भारत ने अटारी सीमा को बंद कर दिया है, सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, पाकिस्तान से आने वाले या पाकिस्तान से होकर गुजरने वाले सभी सामानों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही अन्य उपाय भी किए हैं। इससे पहले, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी दी थी कि भारत के साथ बढ़ते तनाव और राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच उनके देश की सेना ‘किसी भी स्थिति के लिए तैयार’ है।
आसिफ ने ब्रिटिश समाचार चैनल स्काई न्यूज से कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच बिगड़ते संबंध भारत-पाकिस्तान के बीच एक व्यापक युद्ध का कारण बन सकते हैं।
ख्वाजा आसिफ ने कथित तौर पर यह भी स्वीकार किया था कि एक देश के रूप में पाकिस्तान तीन दशकों से आतंकवाद को ‘समर्थन, समर्थन और वित्त पोषण’ कर रहा है। आसिफ ने कहा कि यह एक गलती थी जिससे देश पीड़ित है। बाद में, आसिफ के एक्स अकाउंट को भारत में “रोक दिया गया”।
हाल ही में, भारत ने पाकिस्तान से आने वाले या पाकिस्तान से होकर गुजरने वाले सामानों के आयात और अपने बंदरगाहों में पाकिस्तानी जहाजों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ “दृढ़ और निर्णायक” कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान ने आदेश दिया कि किसी भी भारतीय ध्वजवाहक जहाज को किसी भी पाकिस्तानी बंदरगाह पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा पाकिस्तानी जहाजों को किसी भी भारतीय बंदरगाह पर रुकने से भी रोक दिया गया।