पाकिस्तान ने संघर्षविराम के कथित उल्लंघनों के लिये भारत के राजनयिक को किया तलब

By भाषा | Published: August 21, 2019 05:51 AM2019-08-21T05:51:15+5:302019-08-21T05:51:15+5:30

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं सार्क) मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया और 18 अगस्त को नियंत्रण रेखा के हॉट स्प्रिंग और चिरिकोट सेक्टरों में भारतीय बलों द्वारा संघर्ष विराम के अकारण उल्लंघन की निंदा की। पाकिस्तान का दावा है कि गोलीबारी में सात वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

Pakistan summoned India's diplomat for alleged violations of the ceasefire | पाकिस्तान ने संघर्षविराम के कथित उल्लंघनों के लिये भारत के राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान ने संघर्षविराम के कथित उल्लंघनों के लिये भारत के राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना द्वारा संघर्षविराम के कथित उल्लंघनों के लिये मंगलवार को एक सप्ताह के भीतर पांचवी बार भारत के उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने कहा कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया एवं सार्क) मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को तलब किया और 18 अगस्त को नियंत्रण रेखा के हॉट स्प्रिंग और चिरिकोट सेक्टरों में भारतीय बलों द्वारा संघर्ष विराम के अकारण उल्लंघन की निंदा की। पाकिस्तान का दावा है कि गोलीबारी में सात वर्ष का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

फैसल ने कहा, ‘‘भारत द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे रणनीतिक गलतियां हो सकती हैं। एक सप्ताह में पांचवीं बार है जब पाकिस्तान ने अहलूवालिया को तलब किया। इससे पहले, 14, 15, 16 और 19 अगस्त को संघर्ष विराम के कथित उल्लंघन को लेकर विदेश कार्यालय ने उन्हें तलब किया था। 

Web Title: Pakistan summoned India's diplomat for alleged violations of the ceasefire

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे