पाकिस्तान के चर्च में आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत और 30 घायल

By IANS | Updated: December 17, 2017 19:56 IST2017-12-17T14:50:27+5:302017-12-17T19:56:51+5:30

हमले के दौरान लगभग 500 लोग गिरजाघर में मौजूद थे। फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Pakistan: Suicide attack in Quetta church, 4 killed, 20 injured | पाकिस्तान के चर्च में आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत और 30 घायल

पाकिस्तान के चर्च में आत्मघाती हमला, 9 लोगों की मौत और 30 घायल

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रविवार को एक गिरजाघर में आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। इसके चलते 9 लोगों की मौत हो गई जबकि एक सुरक्षाकर्मी सहित 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इस मामले में और अधिक जानकारी देते हुए बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने 'डॉन न्यूज' को बताया कि चार आत्मघाती हमलावरों ने बेथल मेमोरियल मेथोडिस्ट गिरजाघर पर हमला किया, जिस समय हमला हुआ, उस वक्त गिरजाघर के भीतर प्रार्थना हो रही थी।

उन्होंने कहा कि इनमें से एक हमलवार ने खुद को गिरजाघर के परिसर में विस्फोट से उड़ा दिया। गिरजाघर के प्रवेशद्वार के पास सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक अन्य हमलावर को मार गिराया गया, जबकि बाकी दो आतंकवादी वहां से भागने में कामयाब रहे। बुग्ती के अनुसार, हमले के दौरान करीब 500 लोग गिरजाघर में मौजूद थे। फिलहाल किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 

वहीं मुहम्मद रमजान नाम के पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हमला इमदाद चौक स्थित बेथल मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च पर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट के आसपास हुआ। मारे गए नौ लोगों में दो महिलाएं और पांच पुरुष हैं, जिसमें दो हमलावर भी शामिल हैं। चर्च की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी सहित 28 लोग घायल हैं।

जबकि  क्वेटा के सिविल अस्पताल के एक सुपरवाइजर हिदायत उल्लाह ने महिलाओं और बच्चों सहित घायलों की कुल संख्या 30 बताई है। बलूचिस्तान सरकार ने हमले के होते ही क्वेटा के सार्वजनिक अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी और घायलों के उपचार के लिए चिकित्सा कर्मियों को तैयार रहने के लिए कहा है।

Web Title: Pakistan: Suicide attack in Quetta church, 4 killed, 20 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे