पाकिस्तान ने कोविड-19 टीका के लिए आवंटित कोष को बढ़ाकर 25 करोड़ डॉलर किया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 15:19 IST2020-12-13T15:19:53+5:302020-12-13T15:19:53+5:30

Pakistan raises funds allocated for Kovid-19 vaccine to $ 250 million | पाकिस्तान ने कोविड-19 टीका के लिए आवंटित कोष को बढ़ाकर 25 करोड़ डॉलर किया

पाकिस्तान ने कोविड-19 टीका के लिए आवंटित कोष को बढ़ाकर 25 करोड़ डॉलर किया

इस्लामाबाद, 13 दिसंबर पाकिस्तान ने कोविड-19 का टीका खरीदने के लिए पूर्व में आवंटित 15 करोड़ डॉलर के कोष को बढाकर इसे 25 करोड़ डॉलर कर दिया है।

डॉन अखबार के मुताबिक सरकार ने विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ गोपनीय समझौते भी किए हैं जिसके तहत टीका प्राप्त करने वाले देश टीके की जानकारी सार्वजनिक नहीं करेंगे।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) की संसदीय सचिव नौशीन हामिद ने अखबार को बताया कि टीका खरीदने के लिए 25 करोड़ डॉलर आवंटित किया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक से अधिक कंपनियों के साथ खरीद समझौते पर दस्तखत करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हमें टीका मिले। रूस ने भी हाल में हमें अपने टीके की पेशकश की है। हालांकि, हम सुरक्षा और असर संबंधी पहलु पर गौर कर रहे हैं क्योंकि लोगों का स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।’’

यह पूछे जाने पर कि टीका कब उपलब्ध होगा, हामिद ने उम्मीद जतायी कि अगले साल की पहली तिमाही में आपूर्ति शुरू हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan raises funds allocated for Kovid-19 vaccine to $ 250 million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे