Pakistan Punjab: गर्भवती बहू को सास ने हत्या की?, सास सुघरान बीबी, बेटी यास्मीन, पोता हमजा और रिश्तेदार नवीद ने शव को दर्जनों टुकड़ों में काट कर नाले में फेंका, तीन बोरियों में बरामद
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 10:16 IST2024-11-18T10:16:08+5:302024-11-18T10:16:50+5:30
घटना पिछले सप्ताह लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले के दासका में हुई।

सांकेतिक फोटो
Pakistan Punjab:पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक चौंकाने वाली घटना में एक गर्भवती महिला की उसकी सास ने कथित तौर पर हत्या कर दी और अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके शव को दर्जनों टुकड़ों में काट कर नाले में फेंक दिया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। यह घटना पिछले सप्ताह लाहौर से लगभग 100 किलोमीटर दूर सियालकोट जिले के दासका में हुई।
पुलिस ने बताया कि मामले में चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जिनमें सास सुघरान बीबी, उसकी बेटी यास्मीन, उसका पोता हमजा और दूर के रिश्तेदार नवीद शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जारा कादिर (20) पिछले हफ्ते लापता हो गई थी और बाद में पुलिस को तीन बोरियों में एक महिला की कटी हुई लाश मिली, जिसकी पहचान जारा के रूप में हुई। संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।