कोविड-19 से पूरी तरह उबरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, काम शुरू किया
By भाषा | Updated: March 30, 2021 19:51 IST2021-03-30T19:51:26+5:302021-03-30T19:51:26+5:30

कोविड-19 से पूरी तरह उबरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, काम शुरू किया
इस्लामाबाद, 30 मार्च पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोविड-19 से पूरी तरह उबरने के बाद फिर से काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को यह घोषणा की गई।
खान (68) 20 मार्च को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। उसी दिन उनकी पत्नी बुशरा बीबी के भी वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। हालांकि वह संक्रमण से उबर गई हैं या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
खान के करीबी माने जाने वाले सांसद फैसल जावेद खान ने ट्विटर के जरिये इस बात की जानकारी दी।
फैसल ने ट्वीट किया, ''उन्होंने धीरे-धीरे फिर से काम शुरू कर दिया है। साथ ही वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों के मद्देनजर डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अपने काम का कार्यक्रम बना रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।